न्यू हैंपशायर के दो कस्बों में आधी रात के बाद वोट डालने की है परंपरा

By भाषा | Published: November 3, 2020 03:22 PM2020-11-03T15:22:38+5:302020-11-03T15:22:38+5:30

Two towns in New Hampshire have a tradition of voting after midnight | न्यू हैंपशायर के दो कस्बों में आधी रात के बाद वोट डालने की है परंपरा

न्यू हैंपशायर के दो कस्बों में आधी रात के बाद वोट डालने की है परंपरा

डिक्सविले नॉच (अमेरिका), तीन नवंबर (एपी) न्यू हैंपशायर के दो छोटे समुदाय राष्ट्रपति चुनाव के लिये अपना मत आधी रात के बाद डालते हैं, इनमें से एक को तो इस परंपरा को निभाते हुए इस बार 60 साल हो जाएंगे।

कनाडा की सीमा के निकट डिक्सविले नॉच में नतीजे पूर्व उपराष्ट्रपति जो बाइडेन के पक्ष में एक तरफा थे, जिन्हें कस्बे के पांच वोट मिले। यहां से करीब 20 किलोमीटर दूर मिल्सफील्ड में बाइडेन के पांच मतों के मुकाबले डोनाल्ड ट्रंप ने 16 मत हासिल किये।

डिक्सविले नॉच में कस्बे के संचालक टॉम टिलोट्सन ने पिछले हफ्ते कहा कि आम तौर पर यहां बड़ा भोज होता है और मतदान देखने के लिये इस छोटी जगह पर बड़ी संख्या में मीडियाकर्मी जुटते हैं। लेकिन इस बार कोविड-19 महामारी की वजह से यह संभव नहीं है। इस बार नवंबर 1960 में शुरू हुई परंपरा की 60वीं वर्षगांठ मनाना भी मुश्किल हो रहा है।

उन्होंने कहा, “60 साल- और दुर्भाग्य देखिये, हम इसका जश्न भी नहीं मना सकते।”

आधी रात को मतदान करने वाले तीसरे समुदाय, हार्ट्स लोकेशन, ने कोरोना वायरस से जुड़े खतरों के मद्देनजर इस साल चुनावों से जुड़ी इस परंपरा को स्थगित कर दिया है। उसने मंगलवार को दिन में 11 बजे से शाम सात बजे तक मतदान का फैसला किया है।

Web Title: Two towns in New Hampshire have a tradition of voting after midnight

विश्व से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे