दुबई में दो विमान टकराए, कोई हताहत नहीं

By भाषा | Published: July 22, 2021 04:56 PM2021-07-22T16:56:10+5:302021-07-22T16:56:10+5:30

Two planes collide in Dubai, no casualties | दुबई में दो विमान टकराए, कोई हताहत नहीं

दुबई में दो विमान टकराए, कोई हताहत नहीं

दुबई, 22 जुलाई (एपी) संयुक्त अरब अमीरात (यूएई) के दुबई शहर में मुख्य हवाईअड्डे पर बृहस्पतिवार सुबह दो विमान आपस में टकरा गए, यद्यपि इस घटना में किसी के हताहत होने की कोई खबर नहीं है।

दुबई अंतरराष्ट्रीय हवाईअड्डे पर आपस में टकराए इन विमानों में से एक विमान एअरलाइन ‘फ्लाईदुबई’ का और दूसरा बहरीन स्थित एअरलाइन ‘गल्फ एअर’ का था।

फ्लाईदुबई ने एक बयान में कहा कि किर्गिस्तान जा रहा उसका बोइंग विमान ‘‘मामूली दुर्घटना’’ का शिकार हो गया और उसे अपने स्टैंड स्थल पर लौटना पड़ा। यात्री छह घंटे बाद एक अन्य उड़ान से अपने गंतव्य को रवाना हो गए।

इसने कहा, ‘‘फ्लाईदुबई घटना की जांच के लिए अधिकारियों के साथ मिलकर काम करेगी।’’ इसने कहा कि हादसे में विमान के पंख को क्षति पहुंची।

वहीं, गल्फ एअर ने कहा कि एक अन्य विमान की टक्कर से उसके एक विमान के पिछले हिस्से को नुकसान हुआ।

एअरलाइन ने कहा कि वह यात्रियों को उनके गंतव्य तक पहुंचाने के लिए काम कर रही है।

Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।

Web Title: Two planes collide in Dubai, no casualties

विश्व से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे