सिंगापुर के चांगी हवाई अड्डे पर विदेश ले जाए जा रहे दो शेर पिंजड़े से बाहर निकले

By भाषा | Updated: December 13, 2021 09:02 IST2021-12-13T09:02:51+5:302021-12-13T09:02:51+5:30

Two lions being taken abroad break out of cage at Changi Airport in Singapore | सिंगापुर के चांगी हवाई अड्डे पर विदेश ले जाए जा रहे दो शेर पिंजड़े से बाहर निकले

सिंगापुर के चांगी हवाई अड्डे पर विदेश ले जाए जा रहे दो शेर पिंजड़े से बाहर निकले

(गुरदीप सिंह)

सिंगापुर, 13 दिसंबर सिंगापुर के चांगी हवाई अड्डे पर रविवार को उस समय दशहत फैल गयी जब दो शेर अपने पिंजड़े से बाहर निकल गए। दोनों को बेहोश करने के लिए ट्रैंक्विलाइजर बंदूक का इस्तेमाल करना पड़ा। मीडिया में आई खबर से यह जानकारी मिली।

‘द स्ट्रेट्स टाइम्स’ की खबर के मुताबिक, शेर फिलहाल यहां मंडाई वन्यजीव समूह की देखरेख में बेहोशी की अवस्था से बाहर आ रहे हैं। इन्हें एक कंटेनर में बंद कर विदेश ले जाया जा रहा था।

खबर के मुताबिक, अभी यह स्पष्ट नहीं है कि शेरों को किस स्थान से कहां ले जाया जा रहा था लेकिन ये दोनों उन सात शेरों में शामिल हैं जिसे ले जाने की जिम्मेदारी सिंगापुर एयरलाइंस (एसआईए) के पास है। ऐसी खबर है कि एक शेर बाहर निकलने पर पिंजरे के ऊपर लेट गया था। हालांकि, ये शेर कंटेनर के आसपास लगाए गए जाल के भीतर ही रहे।

एयरलाइन के परिचालन में कोई बाधा उत्पन्न नहीं हुई। एसआईए ने कहा कि इस घटना की जांच की जा रही है लेकिन तत्काल प्राथमिकता शेरों की ‘सलामती’ है।

मंडाई वन्यजीव समूह के एक प्रवक्ता ने कहा कि शेरों को बेहोश करने की जरूरत थी ताकि उन्हें मंडाई के जानवर पृथकवास केंद्र तक ले जाया जा सके।

Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।

Web Title: Two lions being taken abroad break out of cage at Changi Airport in Singapore

विश्व से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे