बीजिंग ओलंपिक्स का विरोध करने के लिए एथेंस में दो छात्राएं गिरफ्तार

By भाषा | Updated: October 17, 2021 18:52 IST2021-10-17T18:52:16+5:302021-10-17T18:52:16+5:30

Two girl students arrested in Athens for protesting against Beijing Olympics | बीजिंग ओलंपिक्स का विरोध करने के लिए एथेंस में दो छात्राएं गिरफ्तार

बीजिंग ओलंपिक्स का विरोध करने के लिए एथेंस में दो छात्राएं गिरफ्तार

एथेंस (यूनान), 17 अक्टूबर (एपी) आगामी बीजिंग शीतकालीन ओलंपिक्स के विरोध में रविवार सुबह एथेंस के दुर्ग पर बैनर टांगने की कोशिश रही दो महिलाओं को यूनान पुलिस ने हिरासत में ले लिया।

न्यूयार्क स्थित संगठन ‘स्टूडेंट्स फॉर फ्री तिब्बत’ के बयान के अनुसार 18 साल की तिब्बती छात्रा त्सेला जोकसांग और 22 साल की निर्वासित हांगकांग कार्यकर्ता जोये सियू ‘‘नो बीजिंग 2022’’ की सदस्य हैं और अमेरिकी नागरिक हैं।

ये दोनों छात्राएं तथा एक तीसरा व्यक्ति दर्शक के तौर पर इस पुरातात्विक स्थल के अंदर दाखिल हुए। जोकसांग और सियू किसी चबूतरे के सहारे से ऊपर चढ़ गयीं जहां से उन्होंने बैनर लगाने का प्रयास किया।

एक सुरक्षा अधिकारी दौड़कर उनके पास पहुंचा और उसने उनसे बैनर ले लिया। दोनों महिलाएं उस चबूतरे पर खड़ी रहीं और उन्होंने वहां तिब्बती झंडा एवं एक छोटा बैनर लगा दिया। इस बैनर पर ‘हांगकांग को मुक्त करो क्रांति’ लिखा था।

उन्होंने ‘‘तिब्बत को आजाद करो’’, ‘‘ बीजिंग 2022 का बहिष्कार करो’’ और ‘‘आजादी नहीं तो खेलकूद आयोजन नहीं’’ जैसे नारे भी लगाये । पुलिस ने प्रदर्शनकारियों को हिरासत में ले लिया।

अंतरराष्ट्रीय ओलंपिक समिति की कार्यकारी बोर्ड की शनिवार को एथेंस में बैठक हुई थी।

Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।

Web Title: Two girl students arrested in Athens for protesting against Beijing Olympics

विश्व से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे