मुझे लगा मैं कई दिनों से मर रहा हूं.....कोरोना वैक्सीन पर बोले ट्विटर के सीईओ एलन मस्क, कहा- दूसरा बूस्टर शॉट लेने पर दिखा दुष्प्रभाव

By आजाद खान | Published: January 21, 2023 04:03 PM2023-01-21T16:03:32+5:302023-01-21T17:44:10+5:30

ट्विटर के सीईओ एलन मस्क ने खुद के द्वारा लिए गए बूस्टर शॉट पर बोलते हुए उन्होंने कहा है कि पहला एमआरएनए बूस्टर शॉट ठीक था, लेकिन दूसरा शॉट उनके लिए सही नहीं निकला है।

Twitter CEO Elon Musk said on Corona vaccine seen side effects after taking second booster shot | मुझे लगा मैं कई दिनों से मर रहा हूं.....कोरोना वैक्सीन पर बोले ट्विटर के सीईओ एलन मस्क, कहा- दूसरा बूस्टर शॉट लेने पर दिखा दुष्प्रभाव

फोटो सोर्स: ANI फाइल फोटो

Highlightsट्विटर के सीईओ एलन मस्क ने कोरोना वैक्सीन पर दुष्प्रभावों को लेकर बोला है। उन्होंने कहा है कि वैक्सीन के दूसरे शॉट लेने के बाद उन्हें वैक्सीन के दुष्प्रभाव देखने को मिले है। इस पर बोलते हुए उन्होंने कहा है कि वैक्सीन का दूसरा शॉट लेने के बाद उन्हें ऐसा लगा कि वह कई दिनों से मर रहे है।

नई दिल्ली: शनिवार को ट्विटर के सीईओ एलोन मस्क ने कोरोना वैक्सीन के टीकों के दुष्प्रभावों को लेकर एक ट्वीट किया है। मस्क ने ट्वीट कर कहा है कि जब वे कोरोना के दूसरे बूस्टर शॉट लिए थे तो ऐसे में उन्हें वैक्सीन के प्रमुख दुष्प्रभाव देखने को मिले थे। 

अपने ट्वीट में मस्क ने यह भी कहा है कि उनके द्वारा दूसरे शॉट लेने के बाद उन्हें कई दिनों तक ऐसा लगा था कि वे मर रहे है। ऐसे में मस्क का यह ट्वीट उस समय सामने आया है जब दुनिया भर में कोरोना वैक्सीन के टीकों के प्रभावशीलता के बारे में चर्चा हो रही है। 

एलन मस्क ने क्या कहा

अपने ट्वीट में ट्विटर के सीईओ एलोन मस्क ने कहा है कि पहला बूस्टर शॉट उनके लिए ठीक था लेकिन दूसरा शॉट उनके लिए सही नहीं निकला है और इसका दुष्प्रभाव भी इनको देखने को मिला है। मस्क ने यह भी कहा है कि हालांकि दूसरे शॉट के बाद उन्हें कुछ नुकसान नहीं हुआ है। 

दूसरे बूस्टर पर बोलते हुए मस्क ने कहा है कि पहला एमआरएनए बूस्टर शॉट ठीक था और इसका उन पर कुछ प्रभाव भी नहीं पड़ा था, लेकिन दूसरा शॉट उनके लिए सही नहीं निकला और इसके दुष्प्रभाव से वे प्रभावित हो गए थे। 

कोरोना के दुष्प्रभावों के बहस में शामिल हुए एलन मस्क

आपको बता दें कि एलन मस्क का यह बयान तब सामने आया है जब पूरी दुनिया में कोरोना वैक्सीन को लेकर उसकी प्रभावशीलता के बारे में हर जगह चर्चा हो रही है। इससे पहले दावोस के विश्व आर्थिक मंच (डब्ल्यूईएफ) की बैठक के दौरान फाइजर के सीईओ अल्बर्ट बोरला ने कंपनी के टोके से जुड़े सवालों से परहेज किया है। उनसे कंपनी के टीकों के बारे में पूछे गए कठिन सवालों के जवाब से अल्बर्ट बोरला को परहेज करते हुए देखा गया है। 

मस्क की माने तो उनके चचेरे भाई जो अभी यंग है उनमें 'मायोकार्डिटिस का एक गंभीर मामला' देखा गया था और ऐसे में जब उन्होंने कोविड का वैक्सीन लिया था तो उन्हें अस्पताल में भी जाना पड़ा था। 

Web Title: Twitter CEO Elon Musk said on Corona vaccine seen side effects after taking second booster shot

विश्व से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे