तुर्की-सीरिया में भूकंप से बड़ी तबाही, 90 से ज्यादा लोगों की मौत

By विनीत कुमार | Published: February 6, 2023 09:57 AM2023-02-06T09:57:50+5:302023-02-06T10:11:26+5:30

तुर्की और सीरिया में भूकंप के बाद बड़े पैमाने पर तबाही की तस्वीर आने लगी है। सैकड़ों लोगों के मारे जाने की आशंका जताई जा रही है।

Turkey-syria Earthquake, many feard dead after 7.8 Magnitude Earthquake | तुर्की-सीरिया में भूकंप से बड़ी तबाही, 90 से ज्यादा लोगों की मौत

तुर्की और सीरिया में भूकंप से हुई बड़ी तबाही (फोटो- ट्विटर)

Highlightsक्षिणपूर्वी तुर्की में आए 7.8 की तीव्रता वाले तेज भूकंप के बाद बड़ी तबाही की आशंका।तुर्की में 50 से ज्यादा लोगों की मौत की पुष्टि हो चुकी है, सीरिया में भी 40 से ज्यादा मौतें।हताहतों की संख्या और तेजी से बढ़ने की आशंका है, भूकंप के दो तेज झटकों से तबाही।

अंकारा: दक्षिणपूर्वी तुर्की में आए 7.8 की तीव्रता वाले तेज भूकंप के बाद बड़े पैमाने पर तबाही हुई है। सामने आई ताजा जानकारी के अनुसार तुर्की में 50 से ज्यादा लोगों की मौत हुई है। यह आंकड़ा और बढ़ने की आशंका है और सैकड़ों में पहुंच सकता है। 

वहीं, सीरिया में भी इस तेज भूकंप के झटके से फिलहाल 42 लोगों की मौत की बात सामने आ चुकी है। उत्तर पश्चिम सीरिया में विपक्ष के 'सीरियन सिविल डिफेंस' ने विद्रोहियों के कब्जे वाले क्षेत्र में स्थिति को 'विनाशकारी' बताते हुए कहा कि इमारतें ढहने से कई लोग मलबे में दब गए हैं।

अमेरिकी भूवैज्ञानिक सर्वेक्षण के अनुसार, भूकंप का केंद्र तुर्की के गजियांतेप से करीब 33 किलोमीटर दूर था। तुर्की के कई प्रांतों में इसके झटके महसूस किए गए। 

स्‍थानीय समयानुसार भूकंप का पहला झटका तड़के चार बजकर 17 मिनट पर आया। इसकी तीव्रता 7.8 थी। अमेरिकी भू-भर्गीय सर्वेक्षण के अनुसार पहले झटके के करीब 15 मिनट बाद बाद एक और तेज झटका आया। इसकी भी रिक्टर स्केल पर तीव्रता 6.7 थी।

सोशल मीडिया पर कई वीडियो सामने आए हैं जिसमें इमारतें जमींदोज नजर आ रही हैं। भूकंप के झटके लेबनान, इराक, इजराइल और फिलीस्तीन में भी महसूस किए जाने की खबरें हैं। गाजा पट्टी में करीब 40 से 45 सेकेंड तक झटके महसूस किए गए। 

Web Title: Turkey-syria Earthquake, many feard dead after 7.8 Magnitude Earthquake

विश्व से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे