Turkey Syria Earthquake: तुर्की में 100 साल की सबसे बड़ी तबाही, भूकंप में मृतकों की संख्या 35,418 हुई

By लोकमत न्यूज़ डेस्क | Published: February 15, 2023 07:52 AM2023-02-15T07:52:41+5:302023-02-15T07:58:25+5:30

राहत एजेंसी एएफएडी के मुख्यालय में आयोजित पांच घंटे की कैबिनेट बैठक के बाद अंकारा में एर्दोआन ने कहा कि 47,000 इमारतें या तो जमींदोज हो गईं या बुरी तरह से क्षतिग्रस्त हो गईं। 

Turkey Syria Earthquake biggest devastation in Turkey in 100 years the death toll 35,418 | Turkey Syria Earthquake: तुर्की में 100 साल की सबसे बड़ी तबाही, भूकंप में मृतकों की संख्या 35,418 हुई

Turkey Syria Earthquake: तुर्की में 100 साल की सबसे बड़ी तबाही, भूकंप में मृतकों की संख्या 35,418 हुई

Highlightsतुर्की में पिछले हफ्ते आए भूकंप के कारण 35,418 लोगों की मौत हुई है। तुर्की के शहर एर्जिंकन में 1939 में आए शक्तिशाली भूकंप में लगभग 33,000 लोग मारे गए थे।

अंकाराः तुर्की के राष्ट्रपति रजब तैयब एर्दोआन ने मंगलवार को कहा कि देश में पिछले हफ्ते आए भूकंप के कारण 35,418 लोगों की मौत हुई है। उन्होंने कहा कि 100 साल पहले देश की स्थापना के बाद से यह अब तक की सबसे गंभीर आपदा है। तुर्की के शहर एर्जिंकन में 1939 में आए शक्तिशाली भूकंप में लगभग 33,000 लोग मारे गए थे।

एर्दोआन ने कहा कि छह फरवरी को आए भूकंप और उसके बाद आए कई झटकों के परिणामस्वरूप 1,05,505 लोग घायल हो गए। राष्ट्रपति ने भूकंप को ‘‘सदी की आपदा’’ बताते हुए कहा कि 13,000 से अधिक लोग अब भी अस्पताल में भर्ती हैं। राहत एजेंसी एएफएडी के मुख्यालय में आयोजित पांच घंटे की कैबिनेट बैठक के बाद अंकारा में एर्दोआन ने कहा कि 47,000 इमारतें या तो जमींदोज हो गईं या बुरी तरह से क्षतिग्रस्त हो गईं। 

उधर, सीरियाई अधिकारियों ने कहा है कि सीरिया में कम से कम 5,800 लोग मारे गए हैं। मृतकों की संख्या अभी और बढ़ने की आशंका है। अधिकारियों ने कहा कि मरने वालों की संख्या और बढ़ सकती है, क्योंकि अभी तक मलबों के नीचे लोग दबे हुए हैं। मलबे से अभी भी लोगों को बाहर निकालने का काम जारी है। 

Web Title: Turkey Syria Earthquake biggest devastation in Turkey in 100 years the death toll 35,418

विश्व से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे