तुर्की: रनवे पर उतरते समय फिसला विमान, तीन टुकड़े हुए, 120 लोग घायल
By भाषा | Updated: February 6, 2020 02:31 IST2020-02-06T02:20:56+5:302020-02-06T02:31:01+5:30
सरकारी प्रसारक टीआरटी के मुताबिक विमान तुर्की की किफायती विमानन कंपनी पेगैसस एयरलाइंस का है और हादसे के समय उसमें 177 यात्री और चालक दल के छह सदस्य सवार थे। तुर्की के परिवहन मंत्री मेहमत काहित तुरहान ने बताया कि हादसे में किसी की मौत नहीं हुई और अधिकतर यात्री स्वयं विमान से बाहर निकल आए।

तुर्की में रनवे पर उतरते समय विमान फिसल गया और तीन टुकड़ों में बंट गया। (Image Courtesy: Twitter/@ASBreakingNews)
तुर्की के इस्तांबुल शहर में बुधवार को एक यात्री विमान हवाईअड्डे पर उतरते समय रनवे से फिसल गया और उसके तीन टुकड़े हो गए। हादसे के समय विमान में 177 लोग सवार थे। अधिकारियों ने बताया कि इस हादसे में किसी की मौत नहीं हुई है, लेकिन 120 लोग घायल हो गए।
एनटीवी प्रसारक ने बताया कि विमान इज़मिर शहर के एजियन से खराब मौसम में इस्तांबुल के साहिबा गोकचेन हवाईअड्डे पर आया। प्रसारक ने बुरी तरह से क्षतिग्रस्त विमान और उसके अंदर लगी आग की तस्वीर भी जारी की है। बाद में अग्निशमन दल ने आग को बुझा दिया।
तुर्की के टेलीविजन चैनल पर प्रसारण में टूटे हुए हिस्से और पिछले हिस्से में डैने के करीब से यात्रियों को बाहर निकलते हुए देखा गया।
सरकारी प्रसारक टीआरटी के मुताबिक विमान तुर्की की किफायती विमानन कंपनी पेगैसस एयरलाइंस का है और हादसे के समय उसमें 177 यात्री और चालक दल के छह सदस्य सवार थे। तुर्की के परिवहन मंत्री मेहमत काहित तुरहान ने बताया कि हादसे में किसी की मौत नहीं हुई और अधिकतर यात्री स्वयं विमान से बाहर निकल आए।
वहीं, समाचार एजेंसी एएफपी ने देर रात एक मंत्री के हवाले से बताया कि तुर्की विमान हादसे में एक शख्स की मौत हो गई और 157 लोग घायल हुए हैं।
#UPDATE One dead in Turkey plane accident, 157 injured, according to minister: AFP news agency https://t.co/gWYTIbyHHX
— ANI (@ANI) February 5, 2020