तुर्की: रनवे पर उतरते समय फिसला विमान, तीन टुकड़े हुए, 120 लोग घायल

By भाषा | Updated: February 6, 2020 02:31 IST2020-02-06T02:20:56+5:302020-02-06T02:31:01+5:30

सरकारी प्रसारक टीआरटी के मुताबिक विमान तुर्की की किफायती विमानन कंपनी पेगैसस एयरलाइंस का है और हादसे के समय उसमें 177 यात्री और चालक दल के छह सदस्य सवार थे। तुर्की के परिवहन मंत्री मेहमत काहित तुरहान ने बताया कि हादसे में किसी की मौत नहीं हुई और अधिकतर यात्री स्वयं विमान से बाहर निकल आए। 

Turkey: Pegasus Plane skids off runway while landing, crashed into three pieces, 120 people injured | तुर्की: रनवे पर उतरते समय फिसला विमान, तीन टुकड़े हुए, 120 लोग घायल

तुर्की में रनवे पर उतरते समय विमान फिसल गया और तीन टुकड़ों में बंट गया। (Image Courtesy: Twitter/@ASBreakingNews)

Highlightsतुर्की के इस्तांबुल शहर में बुधवार को एक यात्री विमान हवाईअड्डे पर उतरते समय रनवे से फिसल गया और उसके तीन टुकड़े हो गए।हादसे के समय विमान में 177 लोग सवार थे। अधिकारियों ने बताया कि इस हादसे में किसी की मौत नहीं हुई है लेकिन 120 लोग घायल हो गए।

तुर्की के इस्तांबुल शहर में बुधवार को एक यात्री विमान हवाईअड्डे पर उतरते समय रनवे से फिसल गया और उसके तीन टुकड़े हो गए। हादसे के समय विमान में 177 लोग सवार थे। अधिकारियों ने बताया कि इस हादसे में किसी की मौत नहीं हुई है, लेकिन 120 लोग घायल हो गए।

एनटीवी प्रसारक ने बताया कि विमान इज़मिर शहर के एजियन से खराब मौसम में इस्तांबुल के साहिबा गोकचेन हवाईअड्डे पर आया। प्रसारक ने बुरी तरह से क्षतिग्रस्त विमान और उसके अंदर लगी आग की तस्वीर भी जारी की है। बाद में अग्निशमन दल ने आग को बुझा दिया।

तुर्की के टेलीविजन चैनल पर प्रसारण में टूटे हुए हिस्से और पिछले हिस्से में डैने के करीब से यात्रियों को बाहर निकलते हुए देखा गया।

सरकारी प्रसारक टीआरटी के मुताबिक विमान तुर्की की किफायती विमानन कंपनी पेगैसस एयरलाइंस का है और हादसे के समय उसमें 177 यात्री और चालक दल के छह सदस्य सवार थे। तुर्की के परिवहन मंत्री मेहमत काहित तुरहान ने बताया कि हादसे में किसी की मौत नहीं हुई और अधिकतर यात्री स्वयं विमान से बाहर निकल आए। 

वहीं, समाचार एजेंसी एएफपी ने देर रात एक मंत्री के हवाले से बताया कि तुर्की विमान हादसे में एक शख्स की मौत हो गई और 157 लोग घायल हुए हैं।

Web Title: Turkey: Pegasus Plane skids off runway while landing, crashed into three pieces, 120 people injured

विश्व से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे