तुर्की भूकंप: मौत को मात देकर 17 वर्षीय युवती बची जिंदा, बचाव दल ने 248 घंटे बाद मलबे से निकाला सुरक्षित

By अंजली चौहान | Published: February 16, 2023 04:56 PM2023-02-16T16:56:29+5:302023-02-16T16:57:05+5:30

तुर्की में भूकंप से प्रभावित लोगों की संख्या दिन-प्रतिदिन बढ़ती ही जा रही है। इस आपदा से अब तक सैंकड़ों लोगों को बचाया जा चुका है। हालांकि, कई जिंदगियां इस आपदा में हार गई और मौत की भेंट चढ़ गई।

Turkey Earthquake 17-year-old girl survives after defeating death rescued from debris after 248 hours | तुर्की भूकंप: मौत को मात देकर 17 वर्षीय युवती बची जिंदा, बचाव दल ने 248 घंटे बाद मलबे से निकाला सुरक्षित

फाइल फोटो

Highlightsतुर्की में 248 घंटों बाद मलबे से सुरक्षित निकली युवती 17 वर्षीय युवती भूकंप के कारण इमारत के मलबे में दब गई थीतुर्की में भूकंप के करीब 10 दिनों बाद भी रेस्क्यू का काम जारी है

तुर्की में आए विनाशकारी भूकंप के कारण बचाव दल का रेस्क्यू ऑपरेशन अब भी जारी है। बड़े पैमाने पर तबाही लाने वाले इस भूकंप के 248 घंटों के बाद बचाव दल ने 17 वर्षीय लड़की को एक इमारत के मलबे से सुरक्षित बाहर निकाल लिया है। मलबे से युवती को निकालने के बाद बचाव दल ने राहत की सांस ली। वहीं, कई घंटों के बाद भी युवती को जिंदा देख सभी हैरान और खुश हैं। 

बताया जा रहा है कि युवती दक्षिणी मध्य प्रांत कहारनमारस में ढह गई इमारत के मलबे में दबी हुई थी। मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, तुर्की में आए भूकंप के 10 दिन बाद भी लोगों को बचाने का काम जारी है। इस भूकंप से तुर्की में बड़े पैमाने पर जान-माल की हानि हुई है। 

तुर्की में भूकंप से प्रभावित लोगों की संख्या दिन-प्रतिदिन बढ़ती ही जा रही है। इस आपदा से अब तक सैंकड़ों लोगों को बचाया जा चुका है। हालांकि, कई जिंदगियां इस आपदा में हार गई और मौत की भेंट चढ़ गई। 

तुर्की के आपदा और आपातकालीन प्रबंधन प्राधिकरण के अनुसार, तुर्की में मरने वालों की संख्या बढ़कर 36,187 हो गई है। बताया जा रहा है कि शुरुआती झटके के बाद से आपदा क्षेत्र में 4,300 से अधिक आफ्टर शॉक आ चुके हैं। 

6 फरवरी को तुर्की में आए भूकंप को रिक्टर पैमाने पर 7.8 तीव्रता से मापा गया। ये भूकंप मध्य तुर्की और उत्तर-पश्चिम सीरिया में आया। तुर्की में बाद में दिन में 7.6 और 6.0 तीव्रता के दो और भूकंप आए। यूनाइटेड स्टेट्स जियोलॉजिकल सर्वे के अनुसार, 13 फरवरी को तुर्की के दक्षिणी शहर कहारनमारस में 4.7 तीव्रता का एक और भूकंप आया। 

Web Title: Turkey Earthquake 17-year-old girl survives after defeating death rescued from debris after 248 hours

विश्व से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे