तुर्की में 7.8 की तीव्रता वाला तेज भूकंप, कई शहरों में जमींदोज हुई इमारतों के वीडियो आए सामने, बड़े नुकसान की आशंका

By विनीत कुमार | Published: February 6, 2023 08:49 AM2023-02-06T08:49:14+5:302023-02-06T09:31:46+5:30

दक्षिणपूर्वी तुर्की में सोमवार तड़के आए भूकंप से बड़े नुकसान की आशंका है। सीरिया में इसका असर देखा गया है। भूकंप के बाद कई इमारतें ढह गईं और कई लोगों के हताहत होने की भी आशंका है।

Turkey 7.8-magnitude earthquake hit near Gaziantep, many feared dead | तुर्की में 7.8 की तीव्रता वाला तेज भूकंप, कई शहरों में जमींदोज हुई इमारतों के वीडियो आए सामने, बड़े नुकसान की आशंका

तुर्की में 7.8 की तीव्रता का तेज भूकंप (फोटो- वीडियो ग्रैब)

Highlightsतुर्की में तेज भूकंप से बड़ी तबाही की आशंका, दो तेज झटके के बाद जमींदोज हुई कई इमारतें।अमेरिकी भूवैज्ञानिक सर्वेक्षण के अनुसार, भूकंप का केंद्र गजियांतेप से करीब 33 किलोमीटर दूर था।सीरिया से लेकर इजराइल, फिलीस्तीन में भी भूकंप के तेज झटके महसूस किए गए, सीरिया में भी कई इमारतें गिरी।

अंकारा: तुर्की में आए तेज भूकंप से बड़े नुकसान की आशंका है। यह भूकंप दक्षिण-पूर्वी तुर्की में स्थित गजियांतेप प्रांत के करीब आया है। अमेरिकी भू-भर्गीय सर्वेक्षण के मुताबिक इस भूकंप के बाद काफी देर तक तेज झटके महसूस किए गए। 

भूकंप के दो झटके एक के बाद एक महसूस किए गए। स्‍थानीय समयानुसार भूकंप का पहला झटका तड़के चार बजकर 17 मिनट पर आया। इसकी तीव्रता 7.8 थी। अमेरिकी भू-भर्गीय सर्वेक्षण के अनुसार पहले झटके के करीब 15 मिनट बाद बाद एक और तेज झटका आया। इसकी भी रिक्टर स्केल पर तीव्रता 6.7 थी।

बताया जा रहा है कि कई लोगों की मौत हुई है। अमेरिकी भूवैज्ञानिक सर्वेक्षण के अनुसार, भूकंप का केंद्र गजियांतेप से करीब 33 किलोमीटर दूर था।

अभी तक इस बात की कोई सटीक जानकारी नहीं मिल सकी है कि कितना नुकसान हुआ है। वहीं, तुर्की की आपदा प्रबंधन एजेंसी एएफएडी के मुताबिक भूकंप की तीव्रता 7.4 थी। इस बीच सोशल मीडिया पर कई वीडियो सामने आए हैं जिसमें इमारतें जमींदोज नजर आ रही हैं। 

सीरिया से लेकर इजराइल, फिलीस्तीन में भी झटके

तुर्की में आए तेज भूकंप के ठीक बाद झटके सीरिया, लेबनान, इराक, इजराइल और फिलीस्तीन में भी महसूस किए जाने की खबरें हैं। गाजा पट्टी में करीब 40 से 45 सेकेंड तक झटके महसूस किए गए। सीरिया में भी कुछ इमारतों के गिर जाने की तस्वीरें सामने आई हैं।

उत्तर पश्चिम सीरिया में विपक्ष के ‘सीरियन सिविल डिफेंस’ ने विद्रोहियों के कब्जे वाले क्षेत्र में स्थिति को ‘‘विनाशकारी’’ बताते हुए कहा कि इमारतें ढहने से कई लोग मलबे में दब गए हैं। भूकंप ऐसे समय में आया है, जब पश्चिम एशिया बर्फीले तूफान की चपेट में है जिसके गुरुवार तक जारी रहने के आसार हैं।

(भाषा इनपुट)

Web Title: Turkey 7.8-magnitude earthquake hit near Gaziantep, many feared dead

विश्व से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे