तुर्की: कोयला खदान में हुए बड़े धमाके में 25 लोगों की हुई मौत, दर्जन भर से भी ज्यादा घायल, अभी भी वहां फंसे है कर्मचारी

By भाषा | Published: October 15, 2022 08:32 AM2022-10-15T08:32:23+5:302022-10-15T08:53:14+5:30

तुर्की के इस हादसे में अबतक 25 लोगों की जान चली गई है और कई लोग घायल भी हुए है। ऐसे में खदान में फंसे लोगों को बाहर निकालने की भी कोशिश जा रही है।

Turkey 22 people killed Govt TTK Amasara Musse Mudurlugu coal mine explosion injured workers still trapped | तुर्की: कोयला खदान में हुए बड़े धमाके में 25 लोगों की हुई मौत, दर्जन भर से भी ज्यादा घायल, अभी भी वहां फंसे है कर्मचारी

फोटो सोर्स: ANI (प्रतिकात्मक फोटो)

Highlightsतुर्की के कोयला खदान में बड़ा धमाका होने की खबर सामने आई है। इस विस्फोट में 25 लोगों की मौत हो गई है और कई घायल है। हादसे में फंसे लोगों को बाहर निकालने की कोशिश जारी है।

Turkey Mine Blast: उत्तरी तुर्की में एक कोयला खदान में विस्फोट से कम से कम 25 लोगों की मौत हो गई, जबकि बचावकर्ता वहां फंसे अन्य लोगों को बाहर निकालने के लिए रातभर काम में जुटे रहे। स्थानीय अधिकारियों ने यह जानकारी दी है। 

इस कारण हुआ है धमाका

यह विस्फोट शुक्रवार शाम छह बजकर 45 मिनट पर काला सागर के तटीय प्रांत बार्टिन के अमासरा शहर में सरकारी ‘टीटीके अमासरा म्यूस्सेसे मुदुर्लुगु’ खदान में हुआ है। ऊर्जा मंत्री फातेह डोनमेज ने कहा कि प्रारंभिक जांच से पता चलता है कि विस्फोट कोयला खदानों में पाई जाने वाले ज्वलनशील गैसों के कारण हुआ। 

वहीं, गृह मंत्री सुलेमान सोयलु ने पत्रकारों को बताया कि विस्फोट के वक्त खदान में 110 लोग मौजूद थे। सोयलु बचाव अभियान के साथ समन्वय करने के लिए अमासरा गए। उन्होंने बताया कि विस्फोट के बाद ज्यादातर श्रमिकों को बचा लिया गया, लेकिन 49 मजदूर खदान के उच्च जोखिम वाले क्षेत्र में फंस गए। 

49 श्रमिकों को निकाला गया सुरक्षित

हालांकि, सोयलु ने अभी यह नहीं स्पष्ट किया कि खदान में कुल कितने लोग फंसे हुए हैं। उन्होंने बताया कि करीब 49 श्रमिकों को सुरक्षित बचा लिया गया है। बार्टिन के गवर्नर कार्यालय ने बताया कि विस्फोट में 25 लोगों की मौत हो गई है। 

स्वास्थ्य मंत्री फहरेत्तिन कोका ने कम से कम 17 लोगों के घायल होने की जानकारी दी है, जिनमें से आठ का गहन चिकित्सा इकाइयों (आईसीयू) में इलाज चल रहा है। तुर्किये की आपदा प्रबंधन एजेंसी ने बताया कि घटनास्थल पर कई बचाव दलों को भेजा गया है। 

राष्ट्रपति रज्जब तैय्यब एर्दोआन ने रद्द की अपनी यात्रा

राष्ट्रपति रज्जब तैय्यब एर्दोआन ने दक्षिण-पूर्वी शहर दियाबाकिर की अपनी नियोजित यात्रा रद्द कर दी है। उन्होंने कहा कि वह बचाव अभियान का जायजा लेने अमासरा जाएंगे और तीन अभियोजकों को घटना की जांच का जिम्मा सौंपा गया है। 

Web Title: Turkey 22 people killed Govt TTK Amasara Musse Mudurlugu coal mine explosion injured workers still trapped

विश्व से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे