ट्यूनिशिया ः राष्ट्रपति ने पहली महिला प्रधानमंत्री नामित की
By भाषा | Updated: September 29, 2021 18:45 IST2021-09-29T18:45:10+5:302021-09-29T18:45:10+5:30

ट्यूनिशिया ः राष्ट्रपति ने पहली महिला प्रधानमंत्री नामित की
ट्यूनिश, 29 सितबर (एपी) ट्यूनिशिया के राष्ट्रपति ने बुधवार को देश की पहली महिला प्रधानमंत्री को नामित किया। राष्ट्रपति ने उनके पूर्वाधिकारी को बर्खास्त किये जाने के बाद एक अंतरिम सरकार का नेतृत्व करने के लिए उन्हें इस पद पर नियुक्त किया है।
राष्ट्रपति कैस सईद ने हैरान कर देने वाले एक फैसले के तहत एक प्रतिष्ठित इंजीनियरिंग स्कूल की प्राध्यापक रौधा बौदेंत रामधाने (63) को प्रधानमंत्री पद के लिए नामित किया।
राष्ट्रपति कार्यालय ने एक बयान में कहा कि सईद ने नयी प्रधानमंत्री को यथाशीघ्र अपने मंत्रिमंडल का गठन करने का निर्देश दिया है।
राष्ट्रपति द्वारा 25 जुलाई को संसद भंग करने और कार्यकारी शक्तियां अपने हाथों में ले लेने के बाद से देश में प्रधानमंत्री का पद रिक्त है।
उनके इस कदम ने संसद में वर्चस्व रखने वाली इस्लामिस्ट पार्टी को दरकिनार कर दिया है। वहीं, विश्लेषकों ने इस कदम को तख्तापलट करार देते हुए इसकी निंदा की है। उन्होंने कहा है कि यह ट्यूनिशिया में लोकतंत्र को खतरा पैदा करता है।
वहीं, राष्ट्रपति ने कहा है कि देश को आर्थिक व सामाजिक संकट से बचाने के लिए यह जरूरी कदम था।
Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।