ट्रंप को झटका: संसद ने खत्म की यमन युद्ध में सऊदी अरब को दी जाने वाली अमेरिकी मदद

By भाषा | Published: February 14, 2019 09:56 AM2019-02-14T09:56:58+5:302019-02-14T09:56:58+5:30

यमन में वर्षों से चल रहे संघर्ष में हजारों नागरिक मारे जा चुके हैं।

Trump Shock: Parliament Ends US Help To Saudi Arabia In Yemen's War | ट्रंप को झटका: संसद ने खत्म की यमन युद्ध में सऊदी अरब को दी जाने वाली अमेरिकी मदद

ट्रंप को झटका: संसद ने खत्म की यमन युद्ध में सऊदी अरब को दी जाने वाली अमेरिकी मदद

वाशिंगटन, 14 फरवरीः अमेरिकी सांसदों ने राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप और सऊदी अरब के साथ उनके गठबंधन को झटका देते हुए यमन में खाड़ी देश के युद्ध प्रयासों में अमेरिका की संलिप्तता को खत्म करने के पक्ष में मतदान किया। अमेरिकी सदन ने बुधवार को 177 के मुकाबले 248 मतों से ऐतिहासिक विधेयक को पारित कर दिया जिसके बाद राष्ट्रपति को 30 दिनों के भीतर ‘‘यमन से अमेरिकी सशस्त्र बलों को हटाना होगा।’’ यमन में वर्षों से चल रहे संघर्ष में हजारों नागरिक मारे जा चुके हैं।

विधेयक के पक्ष में 18 रिपब्लिकन सांसदों ने भी डेमोक्रेट्स का साथ दिया। मतदान से सीनेट पर कदम उठाने का दबाव बढ़ गया है। सीनेट ने भी पिछले साल ऐसा ही विधेयक पारित किया था लेकिन तब रिपब्लिकन के नियंत्रण वाला सदन इस पर मतदान नहीं करा पाया था जिससे यह विधेयक निष्प्रभावी हो गया। वर्तमान में सदन में डेमोक्रेट्स का नियंत्रण है। 

वर्षों से अमेरिकी सैन्य हस्तक्षेपों का विरोध कर रहे डेमोक्रेट सांसद रो खन्ना ने टि्वटर पर कहा, ‘‘सदन में मेरा प्रस्ताव पारित होने के साथ हम इस मानवीय प्रलय में अपनी संलिप्तता खत्म करने के करीब हैं।’’ 

रिपब्लिकन सांसदों ने राष्ट्रपति की, सीरिया और अफगानिस्तान से सैनिकों को वापस बुलाने की योजना समेत अन्य विदेश नीति विवादों पर भी अंसतोष जताया। मंगलवार को न्यूनतम और अधिकतम तापमान क्रमश: 10.6 और 23.6 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया था।

Web Title: Trump Shock: Parliament Ends US Help To Saudi Arabia In Yemen's War

विश्व से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे