डोनाल्ड ट्रंप जूनियर की किताब ‘ट्रिगर्ड’ थोक खरीद की मदद से बनी नंबर एक बेस्टसेलर

By भाषा | Published: November 15, 2019 11:17 AM2019-11-15T11:17:47+5:302019-11-15T12:11:41+5:30

इस पर खुशी जाहिर करते हुए राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने ट्वीट किया, ‘‘वाह! अभी अभी बताया गया कि मेरे बेटे की किताब ‘ट्रिगर्ड’ न्यूयार्क टाइम्स की बेस्टसेलर की सूची में पहले नंबर पर है। बधाई डॉन!’’

Trump Jr.'s book 'Triggered' is the number one bestseller with the bulk purchase | डोनाल्ड ट्रंप जूनियर की किताब ‘ट्रिगर्ड’ थोक खरीद की मदद से बनी नंबर एक बेस्टसेलर

डोनाल्ड ट्रंप जूनियर की किताब ‘ट्रिगर्ड’ थोक खरीद की मदद से बनी नंबर एक बेस्टसेलर

Highlightsडोनाल्ड ट्रंप जूनियर की किताब ‘ट्रिगर्ड’ न्यूयार्क टाइम्स की नंबर एक बेस्टसेलर बन गई है। बुकस्कैन के मुताबिक पिछले हफ्ते ‘‘ट्रिगर्ड’’ की 71,000 प्रतियां बिकी।

डोनाल्ड ट्रंप जूनियर की किताब ‘ट्रिगर्ड’ न्यूयार्क टाइम्स की नंबर एक बेस्टसेलर बन गई है। हालांकि बिक्री के आंकड़े बता रहे हैं कि इस किताब की थोक खरीद भी हुई है। ‘‘ट्रिगर्ड: हाऊ दी लेफ्ट थ्राइव्ज ऑन हेट ऐंड वांट्स टू साइलेंस अस’’ पिछले हफ्ते बाजार में आई। यह टाइम्स की हार्ड कवर नॉन फिक्शन की सूची में शीर्ष पर है। यह सूची टाइम्स के 24 नवंबर के संस्करण में प्रकाशित होगी।

इस पर खुशी जाहिर करते हुए राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने ट्वीट किया, ‘‘वाह! अभी अभी बताया गया कि मेरे बेटे की किताब ‘ट्रिगर्ड’ न्यूयार्क टाइम्स की बेस्टसेलर की सूची में पहले नंबर पर है। बधाई डॉन!’’ सूची में इस किताब के साथ एक चिन्ह लगाया गया है जो यह संकेत देता है कि कुछ खरीद थोक में हुई है।

इसका मतलब यह है कि लेखक या उससे जुड़े किसी व्यक्ति ने किताब की बड़ी संख्या में खरीद की है। बुकस्कैन के मुताबिक पिछले हफ्ते ‘‘ट्रिगर्ड’’ की 71,000 प्रतियां बिकी। हालांकि उसने यह नहीं बताया कि इनमें से कितनी खरीद थोक में हुई है।

English summary :
Donald Trump Jr.'s book 'Triggered' has become the New York Times' number one bestseller. Sales figures, however, suggest that the book has also been purchased in bulk. "Triggered: How the Left Thrives on Hate and Wants to Silence Us" hit the market last week.


Web Title: Trump Jr.'s book 'Triggered' is the number one bestseller with the bulk purchase

विश्व से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे