ट्रंप ने कैपिटल परिसर में हिंसा की निंदा की

By भाषा | Updated: January 8, 2021 08:39 IST2021-01-08T08:39:10+5:302021-01-08T08:39:10+5:30

Trump condemned the violence on the Capitol campus | ट्रंप ने कैपिटल परिसर में हिंसा की निंदा की

ट्रंप ने कैपिटल परिसर में हिंसा की निंदा की

वाशिंगटन, आठ जनवरी (एपी) अमेरिका के राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने कैपिटल (अमेरिकी संसद भवन) परिसर में बुधवार को हुई हिंसा की निंदा की है।

ट्रंप ने एक नए वीडियो संदेश में कहा, ‘‘चूंकि अब कांग्रेस ने परिणामों को प्रमाणित कर दिया है इसलिए ‘‘नया प्रशासन 20 जनवरी को सत्ता की कमान संभालेगा’’ और अब उनका ध्यान ‘‘सत्ता का व्यवस्थित एवं सुगम हस्तांतरण सुनिश्चित करने पर है।’’

इस वीडियो में ट्रंप ने हिंसा की निंदा की और इसे ‘‘घृणित हमला’’ बताया तथा कहा कि इसके कारण उन्हें बहुत दुख पहुंचा है।

ट्रंप ने हिंसा भड़काने में अपनी भूमिका के बारे में हालांकि कुछ नहीं कहा। उन्होंने अपने समर्थकों से कहा कि वह यह जानते हैं कि ‘‘वे निराश हैं’’ लेकिन चाहते हैं कि उन्हें यह पता चले कि ‘‘हमारी अभूतपूर्व यात्रा तो बस अभी शुरू ही हुई है’’।

Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।

Web Title: Trump condemned the violence on the Capitol campus

विश्व से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे