अमेरिका-चीन के बीच बढ़ा ट्रेड वार, ट्रंप बोले- चीनी उत्पादों पर लगेगा 100 अरब डॉलर का अतिरिक्त शुल्क

By भाषा | Published: April 6, 2018 11:41 AM2018-04-06T11:41:39+5:302018-04-06T11:41:39+5:30

राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने कहा कि, चीन अमेरिका की बौद्धिक संपदा को नुकसान पहुंचा रहा है उसने अमेरिका की हजारों फैक्ट्रियों को तबाह किया है। 

trade war increased in US-China: america will charge 100 billion dollers additional fee on Chinese | अमेरिका-चीन के बीच बढ़ा ट्रेड वार, ट्रंप बोले- चीनी उत्पादों पर लगेगा 100 अरब डॉलर का अतिरिक्त शुल्क

अमेरिका-चीन के बीच बढ़ा ट्रेड वार, ट्रंप बोले- चीनी उत्पादों पर लगेगा 100 अरब डॉलर का अतिरिक्त शुल्क

वाशिंगटन, 6 अप्रैल। अमेरिका के राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने चीन के साथ व्यापार संबंधी विवाद को तेज करते हुए चीनी उत्पादों पर 100 अरब अमेरिकी डॉलर का अतिरिक्त शुल्क लगाने को कहा है। यह अमेरिका में आने वाले 1300 चीनी उत्पादों पर पहले से ही प्रस्तावित 25 प्रतिशत आयात शुल्क से अतिरक्त है। 

बीती तीन अप्रैल को अमेरिकी व्यापार रीप्रजेंटेटिव (यूएसटीआर) ने चीन से आने वाले सामान पर 25 प्रतिशत शुल्क लगाने की घोषणा की थी। इसके बाद ही चीन ने भी बदले में अमेरिकी उत्पादों पर भी इतना आयात टैरिफ लगाने की घोषण की थी। ट्रंप ने कहा कि अतिरिक्त शुल्क का उसका निर्णय चीन की जवाबी कार्रवाई के बदले में हैं। 

ट्रंप ने यहां एक बयान में कहा है कि अपनी गलतियों को सुधारने की बजाए चीन हमारे किसानों और उत्पादकों को नुकसान पहुंचाना चाहता है। चीन की बेजा जवाबी कार्रवाई को देखते हुए मैंने यूएसटीआर से यह देखने को कहा है कि क्या धारा 301 के तहत 100 अरब डालर का अतिरिक्त शुल्क उचित रहेगा और अगर हां तो उन उत्पादों की पहचान करो जिनमें ये शुल्क लगाए जा सकते हैं। 

उन्होंने चीन पर अमेरिका की बौधिक संपदा को गलत तरीके से हथियाने के लिए लगातार काम करने का आरोप लगाते हुए कहा यूएसटीआर की जांच में चीन की कार्यप्रणाली को विस्तार से दर्ज किया गया है और उससे विश्वभर में चिंता है। ट्रंप ने कहा है कि चीन की अवैध व्यापार गतिविधियों को वाशिंगटन में बीते कई सालों तक इसकी अनदेखी की गई। उसने अमेरिका की हजारों फैक्ट्रियों को तबाह किया और लाखों अमेरिकी नौकरियां खा गई। 

Web Title: trade war increased in US-China: america will charge 100 billion dollers additional fee on Chinese

विश्व से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे