अमेरिका के सभी सरकारी उपकरणों से 30 दिन में हटेगा ‘टिकटॉक’, कनाडा के भी सरकारी फोन में चीनी ऐप के इस्तेमाल पर लगा प्रतिबंध

By भाषा | Published: February 28, 2023 10:25 AM2023-02-28T10:25:05+5:302023-02-28T10:36:48+5:30

मामले में बोलते हुए कनाडा के प्रधानमंत्री जस्टिन ट्रूडो कहा है कि ‘‘मुझे लगता है कि जिस तरह से सरकार ने सभी संघीय कर्मचारियों को यह बताने के लिए महत्वपूर्ण कदम उठाया है कि वे अब अपने काम के फोन पर टिकटॉक का इस्तेमाल नहीं कर सकते हैं।’’

TikTok will be removed from all US government equipment in 30 days Canada also bans govt phones | अमेरिका के सभी सरकारी उपकरणों से 30 दिन में हटेगा ‘टिकटॉक’, कनाडा के भी सरकारी फोन में चीनी ऐप के इस्तेमाल पर लगा प्रतिबंध

फोटो सोर्स: ANI (प्रतिकात्मक फोटो)

Highlightsटिकटॉट ऐप को लेकर अमेरिकार और कनाडा ने बड़ा कदम उठाया है। अमेरिका ने 30 दिन इस ऐप को सभी सरकारी उपकरणों से हटाने को कहा है। वहीं कनाडा ने भी सरकारी फोने में इसके इस्तेमाल पर रोक लगा दिया है।

वाशिंगटन डीसी/टोरंटो: व्हाइट हाउस ने संघीय एजेंसियों को सभी सरकारी उपकरणों से ‘टिकटॉक’ को पूरी तरह हटाने के लिए 30 दिन का समय दिया है। वहीं कनाडा ने सरकार के सभी मोबाइल उपकरणों में ‘टिकटॉक’ पर प्रतिबंध लगाने की घोषणा की है। चीन की इस वीडियो ऐप को लेकर बढ़ती सुरक्षा चिंताओं के बीच ये फैसले किए गए हैं। 

अमेरिका में प्रबंधन एवं बजट कार्यालय ने सोमवार को जारी किए गए दिशानिर्देशों को ‘‘संवेदनशील सरकारी डेटा के लिए ऐप द्वारा पेश किए जा रहे जोखिमों को दूर करने की दिशा में एक महत्वपूर्ण कदम’’ बताया है। 

बाकी एंजेसियों से भी 30 दिन के भीतर ‘टिकटॉक’ हटाने को कहा गया

रक्षा मंत्रालय, गृह मंत्रालय और विदेश मंत्रालय सहित कुछ एजेंसियां पहले ही इस पर प्रतिबंध लगा चुकी हैं। दिशानिर्देशों में संघीय सरकार की बाकी एंजेसियों को 30 दिन के भीतर इसे पूरी तरह हटाने को कहा गया है। व्हाइट हाउस पहले से ही अपने उपकरणों पर ‘टिकटॉक’ के इस्तेमाल की अनुमति नहीं देता है। 

आपको बता दें कि चीन की इंटरनेट प्रौद्योगिकी कंपनी ‘बाइटडांस लिमिटेड’ की ऐप ‘टिकटॉक’ बेहद लोकप्रिय है और अमेरिका में करीब दो-तिहाई किशोरों द्वारा इसका इस्तेमाल किया जाता है। वहीं, कनाडा के प्रधानमंत्री जस्टिन ट्रूडो ने सरकार द्वारा जारी सभी मोबाइल उपकरणों पर टिकटॉक के प्रतिबंध की घोषणा करते हुए कहा कि यह कार्रवाई महज शुरुआत है। 

मामले में क्या बोले कनाडा के प्रधानमंत्री जस्टिन ट्रूडो 

इस पर आगे बोलते हुए कनाडा के प्रधानमंत्री जस्टिन ट्रूडो कहा है कि ‘‘मुझे लगता है कि जिस तरह से सरकार ने सभी संघीय कर्मचारियों को यह बताने के लिए महत्वपूर्ण कदम उठाया है कि वे अब अपने काम के फोन पर टिकटॉक का इस्तेमाल नहीं कर सकते हैं, ऐसे कई अन्य कनाडाई अपने स्वयं के डेटा की सुरक्षा पर विचार करेंगे और शायद यही (टिकटॉक इस्तेमाल न करने का) विकल्प चुनें।’’ 

ऐसे में एप को मंगलवार को कनाडा सरकार के फोन से हटा दिया जाएगा। इससे पहले यूरोपीय संघ की कार्यकारी शाखा ने पिछले सप्ताह कहा था कि उसने साइबर सुरक्षा उपाय के रूप में कर्मचारियों द्वारा इस्तेमाल किए जाने वाले फोन में टिकटॉक पर अस्थायी रूप से प्रतिबंध लगा दिया है। 

Web Title: TikTok will be removed from all US government equipment in 30 days Canada also bans govt phones

विश्व से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे