टाइगर श्रॉफ ने ब्रिटेन में “गणपत” फिल्म की शूटिंग शुरू की
By भाषा | Updated: November 6, 2021 20:18 IST2021-11-06T20:18:54+5:302021-11-06T20:18:54+5:30

टाइगर श्रॉफ ने ब्रिटेन में “गणपत” फिल्म की शूटिंग शुरू की
मुंबई, छह नवंबर बॉलीवुड अभिनेता टाइगर श्रॉफ ने शनिवार को कहा कि उन्होंने अपनी फिल्म “गणपत” की शूटिंग ब्रिटेन में शुरू कर दी है। इस एक्शन-थ्रिलर का निर्देशन विकास बहल ने किया है।
श्रॉफ (31) ने इंस्टाग्राम पर लिखा कि शनिवार को फिल्म निर्माण के दल ने इंग्लैंड में शूटिंग की शुरुआत की। उन्होंने फिल्म का एक वीडियो क्लिप साझा करते हुए लिखा, “भगवान और दर्शकों के आशीर्वाद से हमने ब्रिटेन में गणपत की शूटिंग शुरू कर दी है।”
फिल्म में श्रॉफ के साथ कृति सैनन भी मुख्य भूमिका में नजर आएंगी। “गणपत” अगले साल 23 दिसंबर को सिनेमाघरों में रिलीज होगी।
Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।