कनाडा में भारतीय मूल के तीन व्यक्ति मानव तस्करी के आरोप में गिरफ्तार

By भाषा | Published: August 26, 2021 02:30 PM2021-08-26T14:30:33+5:302021-08-26T14:30:33+5:30

Three persons of Indian origin arrested in Canada for human trafficking | कनाडा में भारतीय मूल के तीन व्यक्ति मानव तस्करी के आरोप में गिरफ्तार

कनाडा में भारतीय मूल के तीन व्यक्ति मानव तस्करी के आरोप में गिरफ्तार

कनाडा में भारतीय मूल के तीन लोगों को मानव तस्करी के आरोप में गिरफ्तार किया है। इस मामले में पीड़िता की उम्र 18 साल से कम है। टोरंटो स्टार अखबार की खबर के मुताबिक, पुलिस ने तीन लोगों को ओंटारियो के ब्रैम्पटन शहर से गिरफ्तार किया है जबकि चौथे की तलाश की जा रही है जो दक्षिण एशिया का है। यह मामला 18 साल से कम उम्र की लड़की की तस्करी की जांच से जुड़ा है। खबर में कहा गया है कि 23 वर्षीय अमृतपाल सिंह और 22 साल हरकुवर सिंह पर 18 साल से कम उम्र की लड़की की तस्करी करना, 18 साल से कम उम्र की लड़की द्वारा प्रदान यौन सेवा का लाभ लेना, यौन सेवा का विज्ञापन करना, जबरन कैद करना और हमला करने का आरोप लगाया गया है। खबर में कहा गया है कि 23 वर्षीय सुखमनप्रीत सिंह पर जबरन कैद करने और हमला करने का आरोप है। अखबार ने कहा कि पुलिस ने शनिवार को इन आरोपों की जांच शुरू की थी कि एक नाबालिग लड़की को उसकी मर्जी के बिना बंद किया गया है, कई बार उसपर हमला किया गया है और देह व्यापार में उसकी तस्करी की गई है। उसमें बताया गया है कि पीड़िता को गंभीर चोटों की वजह से अस्पताल में भर्ती कराया गया है। सभी गिरफ्तार आरोपियों को 22 अगस्त को ओंटारियो की एक अदालत में पेश किया गया था।

Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।

Web Title: Three persons of Indian origin arrested in Canada for human trafficking

विश्व से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे

टॅग्स :AsiaCanadaकनाडा