न्यूयॉर्क में हेलीकॉप्टर दुर्घटना में ‘नेशनल गार्ड’ के तीन जवानों की मौत

By भाषा | Updated: January 21, 2021 09:01 IST2021-01-21T09:01:45+5:302021-01-21T09:01:45+5:30

Three National Guard soldiers killed in helicopter crash in New York | न्यूयॉर्क में हेलीकॉप्टर दुर्घटना में ‘नेशनल गार्ड’ के तीन जवानों की मौत

न्यूयॉर्क में हेलीकॉप्टर दुर्घटना में ‘नेशनल गार्ड’ के तीन जवानों की मौत

मेंडॉन (न्यूयॉर्क), 21 जनवरी (एपी) अमेरिका में पश्चिमी न्यूयॉर्क में बुधवार को नियमित प्रशिक्षण उड़ान के दौरान एक हेलीकॉप्टर के दुर्घटनाग्रस्त हो जाने से ‘नेशनल गार्ड’ के तीन जवानों की मौत हो गयी। एक अधिकारी ने यह जानकारी दी।

‘न्यूयॉर्क स्टेट डिविजन ऑफ मिलिट्री एंड नवल अफेयर्स’ के लोक कार्य मामलों के निदेशक एरिक डर ने बताया कि यूएच-60 हेलीकॉप्टर न्यूयॉर्क के मेंडॉन में शाम करीब साढ़े छह बजे दुर्घटनाग्रस्त हुआ। यह चिकित्सा संबंधी बचाव कार्यों में इस्तेमाल किया जाने वाला हेलीकॉप्टर था।

उन्होंने बताया कि इसने रोचेस्टर अंतरराष्ट्रीय हवाईअड्डे में सैन्य विमानन सहयोग प्रतिष्ठान से उड़ान भरी थी।

मामले की जांच की जा रही है।

Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।

Web Title: Three National Guard soldiers killed in helicopter crash in New York

विश्व से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे