बंदूकधारियों के साथ हुए संघर्ष में तीन ईरानी सीमा रक्षक मारे गये

By भाषा | Published: November 14, 2020 08:41 AM2020-11-14T08:41:02+5:302020-11-14T08:41:02+5:30

Three Iranian border guards killed in clashes with gunmen | बंदूकधारियों के साथ हुए संघर्ष में तीन ईरानी सीमा रक्षक मारे गये

बंदूकधारियों के साथ हुए संघर्ष में तीन ईरानी सीमा रक्षक मारे गये

तेहरान, 14 नवंबर (एपी) तुर्की से लगती ईरान की उत्तर-पश्चिमी सीमा के पास शुक्रवार को अज्ञात बंदूकधारियों के साथ हुए संघर्ष में तीन ईरानी सीमा रक्षक मारे गये। देश की सरकारी मीडिया ने यह जानकारी दी।

आधिकारिक समाचार एजेंसी आईआरएनए अनुसार जब "आतंकवादियों" ने ईरान के पश्चिम अजरबैजान प्रांत में घुसने की कोशिश की तो सीमा रक्षकों ने उन्हें रोकने का प्रयास किया और इस दौरान हुए संघर्ष में तीन सीमा रक्षक मारे गये।

रिपोर्ट में कहा गया है कि दो अन्य सीमा रक्षक घायल हो गए। इस संघर्ष में घुसपैठिये भी हताहत हुए है।

पश्चिम अजरबैजान प्रांत की सीमा इराक और तुर्की दोनों के साथ लगी हुई है। रिपोर्ट में यह नहीं बताया गया है कि घुसपैठिए किस देश से आए थे।

इस क्षेत्र में कभी-कभी ईरानी सुरक्षा बलों और कुर्द अलगाववादियों के बीच संघर्ष होता रहता है। कई आतंकवादी कट्टरपंथी इस्लामिक स्टेट समूह से जुड़े होते हैं।

Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।

Web Title: Three Iranian border guards killed in clashes with gunmen

विश्व से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे