‘एएपीआई विक्ट्री एलायंस’ के थिंक टैंक में तीन भारतीय-अमेरिकी विशेषज्ञ शामिल

By भाषा | Published: July 9, 2021 11:06 AM2021-07-09T11:06:26+5:302021-07-09T11:06:26+5:30

Three Indian-American experts included in 'AAPI Victory Alliance' think tank | ‘एएपीआई विक्ट्री एलायंस’ के थिंक टैंक में तीन भारतीय-अमेरिकी विशेषज्ञ शामिल

‘एएपीआई विक्ट्री एलायंस’ के थिंक टैंक में तीन भारतीय-अमेरिकी विशेषज्ञ शामिल

(ललित के. झा)

वाशिंगटन, नौ जुलाई ‘एएपीआई विक्ट्री एलायंस’ के थिंक टैंक सलाहकार बोर्ड में विभिन्न क्षेत्रों के तीन भारतीय अमेरिकी विशेषज्ञों को शामिल किया गया है।

ये तीन विशेषज्ञ मनीष बापना, पवन ढींगरा और सांगे मिश्रा हैं। बापना विश्व संसाधन संस्थान (डब्ल्यूआरआई) के अंतरिम अध्यक्ष एवं मुख्य कार्यकारी अधिकारी हैं और ढींगरा एमहर्स्ट कॉलेज में अमेरिकी अध्ययन विभाग तथा मानव विज्ञान/समाजशास्त्र विभाग में प्रोफेसर हैं। वहीं, मिश्रा ड्रू विश्वविद्यालय में राजनीति विज्ञान तथा अंतरराष्ट्रीय संबंधों के एसोसिएट प्रोफेसर हैं।

एएपीआई (अमेरिकन एसोसिएशन ऑफ फिजिशियन ऑफ इंडियन-ओरिजिन) विक्ट्री एलायंस ने एक बयान में कहा कि ये सलाहकार बोर्ड के सदस्य आव्रजन से लेकर पुस्तकालय विज्ञान.. मीडिया अध्ययन से लेकर जलवायु परिवर्तन तक विभिन्न क्षेत्रों के विशेषज्ञ हैं। जो अपने समुदायों के लिए इस थिंक टैंक के मिशन तथा लक्ष्य को आकार देने में मदद करने को लेकर उत्साहित हैं।

‘एएपीआई विक्ट्री एलायंस’ के प्रमुख डॉ. तूंग न्गूयेन ने बताया कि नया सलाहकार बोर्ड एएपीआई थिंक टैंक के मिशन को आकार देगा।

उन्होंने कहा, ‘‘ ये नेता अपने-अपने क्षेत्रों में विशेषज्ञ हैं और एएपीआई समुदाय को लाभ पहुंचाने वाले नीतिगत लक्ष्यों तथा मुद्दों को आकार देने में वर्षों का अनुभव रखते हैं.... हम सलाहकार बोर्ड के नए सदस्यों के साथ काम करने को लेकर उत्साहित हैं ..ताकि एक साहसिक एजेंडे को आगे बढ़ाया जा सके, जो एएपीआई समुदाय को समानता की ओर ले जाता है..एएपीआई आज और हर दिन मायने रखता है। हमारे समुदाय और हमारी रणनीतिक प्राथमिकताएं राष्ट्रीय एजेंडे को आकार देने में मदद करेंगी।

Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।

Web Title: Three Indian-American experts included in 'AAPI Victory Alliance' think tank

विश्व से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे