नॉर्थ कैरोलाइना में बाढ़ से तीन लोगों की मौत, दो लापता

By भाषा | Updated: November 13, 2020 09:44 IST2020-11-13T09:44:09+5:302020-11-13T09:44:09+5:30

Three dead, two missing in North Carolina flooding | नॉर्थ कैरोलाइना में बाढ़ से तीन लोगों की मौत, दो लापता

नॉर्थ कैरोलाइना में बाढ़ से तीन लोगों की मौत, दो लापता

नॉर्थ कैरोलाइना (अमेरिका), 13 नवंबर (एपी) अमेरिका के नॉर्थ कैरोलाइना में बृहस्पतिवार को एक नदी में आई बाढ़ से वहां के निकट के शिविर स्थल पर खड़े वाहन पानी में बह गए और इस घटना में तीन लोगों की मौत हो गई और एक बच्चा समेत दो लोग लापता हैं।

लोक सेवा के काउंटी निदेशक डाउग गिलेस्पी ने बताया कि एलेक्जेंडर काउंटी के हिडेनाइट फैमिलि कैम्पग्राउंड में तीन लोगों की मौत हो गई। इनके अतिरिक्त एक वाहन चालक की मौत भी काउंटी में हो गई, जो सड़क से गुजरते समय बाढ़ के पानी में बह गया।

गिलेस्पी ने कहा, ‘‘काउंटी में करीब 50 सड़कों को क्षति पहुंची है। चार पुल बह गए।’’

गिलेस्पी ने बताया कि शिविर स्थलों पर खड़े रिक्रियेशनल वाहन (एक ऐसा वाहन जिसमें रहने के लिए भी जगह होती है) या तो पानी में डूब गए या बह गए। यह स्थान साउथ याडकिन नदी के बगल में है और बाढ़ में फंसे कई लोग यहां रहते थे।

Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।

Web Title: Three dead, two missing in North Carolina flooding

विश्व से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे