पेशावर, सात जनवरी पाकिस्तान के पेशावर शहर में पाकिस्तानी सुरक्षाबलों ने एक अभियान के दौरान अफगान तालिबान के तीन आतंकवादियों को गिरफ्तार किया है।
खैबर पख्तूनख्वा पुलिस के आतंकवाद निरोधक विभाग (सीटीडी) ने एक परिसर पर छापा मारा और आतंकवादियों मुहम्मद खान, दीन मुहम्मद उर्फ अमीर साहिब और रिजवानुल्लाह को गिरफ्तार किया। उन्हें पूछताछ के लिए एक अज्ञात स्थान पर ले जाया गया है।
पुलिस ने बृहस्पतिवार को कहा कि वे आतंकवादी संगठन के लिए धन जुटाने के लिए वे जबरन वसूली में लिप्त थे।
छह नवंबर, 2020 को बिलाल खान नाम के व्यक्ति को अफगान तालिबान संगठन के सदस्यों से 20 लाख रुपये की उगाही के लिए फोन आया और रुपये नहीं दिये जाने पर उसे जान से मारने की धमकी दी। सीटीडी ने एक जांच शुरू की और उन्हें गिरफ्तार कर लिया।
Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।