इस साल हुए राष्ट्रपति चुनाव अभी तक के इतिहास में अमेरिका के सबसे असुरक्षित चुनाव थे : ट्रंप

By भाषा | Published: November 30, 2020 06:32 PM2020-11-30T18:32:58+5:302020-11-30T18:32:58+5:30

This year's presidential election was America's most unsafe election in history yet: Trump | इस साल हुए राष्ट्रपति चुनाव अभी तक के इतिहास में अमेरिका के सबसे असुरक्षित चुनाव थे : ट्रंप

इस साल हुए राष्ट्रपति चुनाव अभी तक के इतिहास में अमेरिका के सबसे असुरक्षित चुनाव थे : ट्रंप

(ललित के. झा)

वाशिंगटन, 30 नवम्बर अमेरिका के राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने रविवार को एक बार फिर अपने बेबुनियाद दावे दोहराते हुए कहा कि तीन नवम्बर को हुए राष्ट्रपति चुनाव अमेरिकी इतिहास के सबसे असुरक्षित चुनाव थे।

विस्कॉन्सिन की दो काउंटी में मतों की पुन: गणना के दिन ट्रंप ने ट्वीट किया, ‘‘हमारे 2020 के चुनाव..... अभी तक के सबसे असुरक्षित चुनाव थे।’’

उन्होंने दूसरे ट्वीट में आरोप लगाया, ‘‘चुनाव धोखाधड़ी के संबंध में जारी हमारे मुकदमों पर कुछ बड़ी बातें सामने आई हैं। हर किसी को पता है, इसमें धांधली हुई। उन्हें पता है कि (डेमोक्रेटिक उम्मीदवार जो) बाइडन को अश्वेत समुदाय से (अमेरिका के पूर्व राष्ट्रपति बराक) ओबामा की तुलना में अधिक वोट नहीं मिले और 80,000,000 वोट तो निश्चित तौर पर नहीं मिले। देखिए डेट्रायट, फ़िलाडेल्फिया में क्या हुआ।’’

अमेरिका में तीन नवम्बर को हुए राष्ट्रपति चुनाव में जो बाइडन को विजेता घोषित किया जा चुका है और सत्ता हस्तांतरण की औपचारिक प्रक्रिया भी शुरू हो गई है, लेकिन ट्रंप ने अभी तक अपनी हार स्वीकार नहीं की है। उन्होंने चुनावी नतीजों के खिलाफ कई जगह मुकदमें भी दायर कर रखे हैं।

Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।

Web Title: This year's presidential election was America's most unsafe election in history yet: Trump

विश्व से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे