डोनाल्ड ट्रंप पर कुछ इस तरह 20 वर्षीय शूटर ने किया हमला, सामने आया क्राइम सीन का पहला वीडियो
By आकाश चौरसिया | Updated: July 14, 2024 14:41 IST2024-07-14T13:55:38+5:302024-07-14T14:41:04+5:30
Donald Trump Rally Firing: डोनाल्ड ट्रंप पर हुए हमले के बाद पहली बार वीडियो सामने आया, जिसमें 20 वर्षीय शूटर को देखा गया कि वो किस तरह से अपने निशाना उन पर साधे हुए था। आइए जानते आगे क्या हुआ..

फोटो क्रेडिट- एक्स
Donald Trump Rally Firing: अमेरिका के पूर्व राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप की हत्या करने का प्रयास शनिवार को उनकी चुनावी रैली के दौरान हुआ। जब हमलावर ने उनपर मंच से करीब बनी छत पर निशाना साधते हुए गोलियां बरसा दीं, हालांकि इस हमले में ट्रंप बाल-बाल बच गए हैं, लेकिन रैली में मौजूद एक व्यक्ति को अपनी जान गंवानी पड़ी और दो लोग बुरी तरह से जख्मी हो गए हैं। इस बीच हमला करने वाली की पहचान 20 वर्षीय थॉमस मैथ्यू क्रूक्स के रूप में हुई, जो बीथल पार्क में रहता है, उसे इस क्राइम सीन के बाद सीक्रेट एजेंसी के जवानों ने मौत के घाट उतार दिया। आगामी राष्ट्रपति चुनावों को लेकर ये सभा डेमोक्रेट कैंडिडेट ट्रंप की पेंसिलवेनिया के बटलर में आयोजित हुई थी।
🇺🇸 The moment the #shooter fired at #Trump caught on video.#TrumpShotpic.twitter.com/VsSE9lNAoN
— MAK 🇵🇰 مسعود احمد خان (@_iMAKsays) July 14, 2024
गौरतलब है कि घटना के बाद वो वीडियो सामने आया है जब हमलावर मैथ्यू डोनाल्ड पर फायर करता हुआ दिख रहा है, इस दौरान पूर्व राष्ट्रपति लोगों को संबोधित कर रहे थे। सामने आए इस फुटेज में हमलावर ट्रंप को निशाना बनाते हुए फायरिंग की मुद्रा में दिख रहा है। कुछ ही क्षण बाद उसके गोली चलाते ही मौके पर गोलियों की आवाज गूंजती है, जिससे उपस्थित लोगों में अफरा-तफरी मच जाती है।
INSANE: THE HEAD TILT THAT SAVED US FROM CIVIL WAR
— JAKE (@JakeGagain) July 14, 2024
This slow-motion video shows Donald Trump just barely tilting his head mere milliseconds before the shot was fired.
God Bless America 🇺🇸 pic.twitter.com/M69tiK7Lr5
78 वर्षीय ट्रंप बटलर में आउटडोर रैली में बोल रहे थे। वीडियो में दिख रहा है कि गोलियां चलते समय वह अपना कान पकड़ लेते हैं। भीड़ चिल्लाने लगी और कोई बार-बार चिल्ला रहा था, "नीचे उतरो!" इसके बाद सीक्रेट एजेंसी के जवान पूर्व राष्ट्रपति को बचाने के लिए आगे बढ़ जाते हैं और किसी तरह उन्हें मंच से नीचे लाकर अस्पताल भेजा जाता है।
जब ट्रंप को मंच से नीचे उतारा गया तो उनके कान से खून बह रहा था। अराजकता के बावजूद, ट्रंप हवा में अपनी मुट्ठी लहराने में कामयाब रहे और रैली में शामिल हुई भीड़ को हिम्मत बरकरार रखने वाली विकट्री साइन उन्हें दिखाया।