अमेरिका ने ईरानी जनरल को मारने के लिये किये हमले से पहले सऊदी अरब से “परामर्श नहीं” किया

By भाषा | Published: January 5, 2020 03:52 PM2020-01-05T15:52:01+5:302020-01-05T15:52:01+5:30

अशर्क अल-अवसत दैनिक की खबर के मुताबिक वली अहद ने अपने छोटे भाई और उप रक्षा मंत्री खालिद बिन सलमान को अगले कुछ दिनों में अमेरिका और ब्रिटेन का दौरा कर उनसे संयम बरतने का अनुरोध करने को कहा है।

The US "did not consult" Saudi Arabia before the attack to kill the Iranian general | अमेरिका ने ईरानी जनरल को मारने के लिये किये हमले से पहले सऊदी अरब से “परामर्श नहीं” किया

अमेरिका ने ईरानी जनरल को मारने के लिये किये हमले से पहले सऊदी अरब से “परामर्श नहीं” किया

Highlightsअमेरिका ने जनरल को मारने के लिये किये गए ड्रोन हमले से पहले सऊदी अरब से विचार विमर्श नहीं किया था। जब सऊदी अरब क्षेत्र में बढ़ते तनाव की स्थिति को कम करने की कोशिश में लगा है।

अमेरिका ने शीर्ष ईरानी जनरल को मारने के लिये किये गए ड्रोन हमले से पहले सऊदी अरब से विचार विमर्श नहीं किया था। एक अधिकारी ने रविवार को यह जानकारी दी। यह बयान ऐसे वक्त आया है जब सऊदी अरब क्षेत्र में बढ़ते तनाव की स्थिति को कम करने की कोशिश में लगा है।

अपने शक्तिशाली कमांडर कासिम सुलेमानी के शुक्रवार को मारे जाने के बाद ईरान ने “बदला” लेने का संकल्प व्यक्त किया है और ऐसे में उसके बागी तेवर की चपेट में सऊदी अरब के आ जाने की भी आशंका बनी हुई है। नाम न जाहिर करने की शर्त पर सऊदी अरब के एक अधिकारी ने एएफपी को बताया, “अमेरिकी हमले के बारे में सऊदी अरब से परामर्श नहीं किया गया था।”

अधिकारी ने कहा, “तेजी से बदलते घटनाक्रम में सऊदी अरब ऐसी हर कार्रवाई से पहले संयम बरतने के महत्व पर बल देता है जिससे गंभीर परिणाम के साथ तनाव बढ़ सकता है।” सऊदी अरब के विदेश मंत्रालय ने भी सप्ताहांत पर इसी तरह संयम बरतने का आह्वान किया था और शाह सलमान ने इराकी राष्ट्रपति बरहम सालेह से शनिवार को फोन पर हुई बातचीत के दौरान जोर दिया था कि तनाव को शांत करने के लिये कदम उठाए जाने की जरूरत है।

आधिकारिक सऊदी प्रेस एजेंसी की खबर के मुताबिक इराक के प्रधानमंत्री आदेल अब्दुल महदी को अलग से किए गए फोन में वली अहद मोहम्मद बिन सलमान ने जोर दिया था कि “स्थिति को शांत करने और तनाव को कम करने के लिये प्रयास किये जाने की जरूरत है। ”

अशर्क अल-अवसत दैनिक की खबर के मुताबिक वली अहद ने अपने छोटे भाई और उप रक्षा मंत्री खालिद बिन सलमान को अगले कुछ दिनों में अमेरिका और ब्रिटेन का दौरा कर उनसे संयम बरतने का अनुरोध करने को कहा है। अखबार ने अनाम सूत्रों को उद्धृत करते हुए कहा कि शहजादे खालिद व्हाइट हाउस और रक्षा मंत्रालय के अधिकारियों से मुलाकात करेंगे। 

Web Title: The US "did not consult" Saudi Arabia before the attack to kill the Iranian general

विश्व से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे