ब्रिटेन की महारानी ने दसवें पड़पोते के जन्म पर खुशी जाहिर की

By भाषा | Updated: March 24, 2021 16:57 IST2021-03-24T16:57:12+5:302021-03-24T16:57:12+5:30

The Queen of Britain expressed happiness at the birth of the tenth great-grandson | ब्रिटेन की महारानी ने दसवें पड़पोते के जन्म पर खुशी जाहिर की

ब्रिटेन की महारानी ने दसवें पड़पोते के जन्म पर खुशी जाहिर की

लंदन, 24 मार्च ब्रिटेन की महारानी एलिजाबेथ द्वितीय ने अपने दसवें पड़पोते के जन्म पर बुधवार को हर्ष व्यक्त किया।

महारानी की पोती जारा टिंडल ने बेटे को जन्म दिया है जिसका नाम लुकास फिलिप टिंडल रखा गया है।

लुकास, ब्रिटेन के सिंहासन के उत्तराधिकार की पंक्ति में 22वें स्थान पर है।

जारा टिंडल, 94 वर्षीय महारानी की बेटी राजकुमारी ऐन और इंग्लैंड के पूर्व रग्बी खिलाड़ी माइक टिंडल की संतान हैं।

जारा को प्रसव होने पर वह समय पर अस्पताल नहीं पहुंच सकी इसलिए उन्होंने अपनी तीसरी संतान लुकास को स्नानघर में ही जन्म दिया।

बकिंघम पैलेस के प्रवक्ता ने कहा, “महारानी और ड्यूक ऑफ एडिनबर्ग (राजकुमार फिलिप) समाचार मिलने से खुश हैं और वह अपने दसवें पड़पोते से मिलने का इंतजार कर रहे हैं।”

लुकास का मध्य नाम जारा के दादा राजकुमार फिलिप और माइक के अपने पिता के नाम पर रखा गया है।

Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।

Web Title: The Queen of Britain expressed happiness at the birth of the tenth great-grandson

विश्व से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे