अफगानिस्तान से निकासी की प्रक्रिया अब अंतिम चरण में पहुंच गई है: ब्रिटेन

By भाषा | Published: August 27, 2021 03:50 PM2021-08-27T15:50:23+5:302021-08-27T15:50:23+5:30

The process of evacuation from Afghanistan has now reached its final stage: Britain | अफगानिस्तान से निकासी की प्रक्रिया अब अंतिम चरण में पहुंच गई है: ब्रिटेन

अफगानिस्तान से निकासी की प्रक्रिया अब अंतिम चरण में पहुंच गई है: ब्रिटेन

ब्रिटेन के रक्षा मंत्रालय ने शुक्रवार को घोषणा की कि देश के सशस्त्र बलों ने काबुल हवाईअड्डे से निकासी के अंतिम चरण में प्रवेश कर लिया है। उन्होंने कहा कि कागजी कार्रवाई बंद कर दी गई है क्योंकि अब ध्यान ब्रिटिश नागरिकों और अन्य लोगों को निकालने पर है, जिनके आवेदन पर प्रक्रिया पूरी हो चुकी है।मंत्रालय ने कहा कि पूर्व नियोजित समय सारिणी के अनुसार यह प्रक्रिया चल रही है। इसका बृहस्पतिवार को काबुल के हामिद करजई अंतरराष्ट्रीय हवाई अड्डे पर हुए आत्मघाती हमले से सीधे जुड़ाव नहीं है, जिसमें 13 अमेरिकी सैनिकों और कम से कम 90 नागरिकों की मौत हुई है। समय सारिणी के अनुरूप, काबुल में बैरन होटल के अंदर कागजी कार्रवाई को बंद कर दिया गया है। रक्षा सचिव बेन वालेस ने कहा, ''इस प्रक्रिया पर आगे बढ़ने पर हमारी सर्वोच्च प्राथमिकता उन सभी लोगों की सुरक्षा होगी, जो खतरे के माहौल में काम कर रहे हैं।''उन्होंने कहा, ''इस बात का अफसोस है कि इस प्रक्रिया के दौरान सभी को नहीं निकाला जा सका, लेकिन मुझे हमारे सीमा बल, सशस्त्र बलों, रक्षा मंत्रालय और विदेश, राष्ट्रमंडल और विकास कार्यालय (एफसीडीओ) की इस उल्लेखनीय उपलब्धि पर गर्व है। गृह मंत्रालय ऑपरेशन पिटिंग के दौरान 14 दिन में 13 हजार से अधिक लोगों को निकाल चुका है।

Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।

Web Title: The process of evacuation from Afghanistan has now reached its final stage: Britain

विश्व से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे