ट्रंप के खिलाफ महाभियोग की प्रक्रिया पहले वाली सुनवाई से छोटी होगी

By भाषा | Updated: February 8, 2021 12:58 IST2021-02-08T12:58:17+5:302021-02-08T12:58:17+5:30

The impeachment process against Trump will be shorter than the earlier hearing | ट्रंप के खिलाफ महाभियोग की प्रक्रिया पहले वाली सुनवाई से छोटी होगी

ट्रंप के खिलाफ महाभियोग की प्रक्रिया पहले वाली सुनवाई से छोटी होगी

वाशिंगटन, आठ फरवरी (एपी) अमेरिका के पूर्व राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप के खिलाफ महाभियोग की ऐतिहासिक प्रक्रिया इस हफ्ते शुरू होने वाली है। डेमोक्रेटिक पार्टी के सदस्य चाहते हैं कि इसमें यूएस कैपिटल (अमेरिकी संसद भवन) पर हुए भीड़ के हिंसक हमले के लिए ट्रंप को जिम्मेदार ठहराया जाए वहीं रिपब्लिकन पार्टी के सदस्य इस प्रक्रिया के जल्द से जल्द खत्म होने की उम्मीद लगाए बैठे हैं।

संसद भवन पर हमले की घटना के लगभग एक महीने बाद, मंगलवार को महाभियोग आरंभ होगा। इस बार प्रक्रिया के पहले की कार्यवाही के समान जटिल होने और लंबा चलने की संभावना नहीं है, जिसमें एक वर्ष पहले ट्रंप बरी हो गए थे। तब उन पर आरोप लगा था कि उन्होंने यूक्रेन पर इस बात के लिए दबाव बनाया है कि वह उनके तत्कालीन प्रतिद्वंद्वी जो बाइडन को विवादों में घसीटे।

इस बार ट्रंप ने छह जनवरी की रैली में अपने समर्थकों से ‘‘लड़ने’’ के लिए आह्वान किया था और यूएस कैपिटल में उसके बाद जो हुआ वह सारी दुनिया ने देखा। संभव है कि इस बार भी ट्रंप बेदाग निकल आएं लेकिन इस बार सुनवाई पहले के मुकाबले आधे ही वक्त में खत्म होने की उम्मीद है।

कार्यवाही के बारे में अभी सीनेट के नेताओं के बीच विस्तार से बातचीत चल रही है। ऐसा अनुमान है कि इस दौरान कम संख्या में गवाहों को बुलाया जाएगा क्योंकि अभियोजक और बचाव पक्ष के वकील सीधे सीनेटरों से बात करेंगे। अनेक सीनेटर उस हमले के साक्षी रहे हैं और अपनी सुरक्षा की खातिर उन्हें वहां से भागना पड़ा था।

बचाव पक्ष के वकीलों ने ट्रंप की गवाही का अनुरोध अस्वीकार कर दिया है।

ट्रंप अमेरिका के ऐसे पहले राष्ट्रपति होंगे जिन्हें दो बार महाभियोग की प्रक्रिया का सामना करना पड़ेगा। वह ऐसे पहले राष्ट्रपति होंगे जिन्हें व्हाइट हाउस छोड़ने के बाद सुनवाई का सामना करना होगा।

Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।

Web Title: The impeachment process against Trump will be shorter than the earlier hearing

विश्व से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे