रूस में सामने आये कोरोना वायरस के अब तक के सर्वाधिक नये मामले

By भाषा | Updated: October 17, 2021 17:32 IST2021-10-17T17:32:03+5:302021-10-17T17:32:03+5:30

The highest new cases of corona virus surfaced in Russia so far | रूस में सामने आये कोरोना वायरस के अब तक के सर्वाधिक नये मामले

रूस में सामने आये कोरोना वायरस के अब तक के सर्वाधिक नये मामले

मास्को, 17 अक्टूबर (एपी) रूस में कोरोना वायरस के सर्वाधिक 34,303 नये मामले सामने आये हैं जो एक महीने पहले के रोजाना मामले से 70 फीसद अधिक हैं। देश में इस महामारी के मामले लगातार बढ़ रहे हैं।

राष्ट्रीय कोरोना वायरस कार्यबल ने रविवार को बताया कि पिछले दिन कोविड-19 के 34,303 नये मरीजों का पता चला जबकि एक महीने पहले 19 सितंबर को 20,174 नये मामले सामने आये थे।

देश में रविवार को कोविड-19 के 999 मरीजों की जान गयी जो शनिवार को हुई 1002 मौतों से महज थोड़े कम हैं।

रूसी अधिकारियों ने लॉटरियों, बोनस और अन्य प्रोत्साहन रियायतों के साथ टीकाकरण की रफ्तार बढ़ाने का प्रयास किया है लेकिन टीकों के प्रति व्यापक संशय एवं अधिकारियों के विरोधाभासी संकेतों के चलते इन प्रयासों को धक्का लगा है।

सरकार ने इस सप्ताह कहा कि देश की करीब 14.6 करोड़ की जनसंख्या में से करीब 4.3 करोड़ यानी 29 फीसद का पूर्ण टीकाकरण हो चुका है।

इतनी बड़ी संख्या में कोविड-19 के मरीजों की मौत के बाद भी क्रेमलिन ने वैसा नया राष्ट्रीय लॉकडाउन लगाने से इनकार कर दिया है जैसा शुरुआती दौर में लगाया गया था। उसने क्षेत्रीय प्रशासनों को कोरोना वायरस पाबंदियां लगाने का अधिकार प्रदान किया है।

Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।

Web Title: The highest new cases of corona virus surfaced in Russia so far

विश्व से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे