नेपाल में प्रधानमंत्री को साझा न्यूनतम कार्यक्रम का मसौदा सौंपा गया, मंत्रिमंडल का होगा विस्तार

By भाषा | Published: August 6, 2021 07:55 PM2021-08-06T19:55:45+5:302021-08-06T19:55:45+5:30

The draft of the Common Minimum Program was handed over to the Prime Minister in Nepal, the cabinet will be expanded | नेपाल में प्रधानमंत्री को साझा न्यूनतम कार्यक्रम का मसौदा सौंपा गया, मंत्रिमंडल का होगा विस्तार

नेपाल में प्रधानमंत्री को साझा न्यूनतम कार्यक्रम का मसौदा सौंपा गया, मंत्रिमंडल का होगा विस्तार

(शिरीष बी प्रधान)

काठमांडू, छह अगस्त नेपाल में सत्तारूढ़ गठबंधन के एक कार्यबल ने शुक्रवार को सरकार के न्यूनतम साझा कार्यक्रम (सीएमपी) का मसौदा प्रधानमंत्री शेर बहादुर देउबा को सौंपा, जिससे मंत्रिमंडल के विस्तार का रास्ता प्रशस्त हो गया है।

नेपाली कांग्रेस (एनसी) के महासचिव पूर्ण बहादुर खडका के नेतृत्व में कार्यबल ने मसौदा तैयार किया। न्यूनतम साझा कार्यक्रम सभी गठबंधन सहयोगियों के बीच आम सहमति बनाने का काम करेगा। यह पांच दलों के गठबंधन वाली सरकार के सुचारू कार्य के लिए दिशानिर्देश के रूप में कार्य करेगा। सीएमपी के पूरा होने से देउबा के नेतृत्व वाले मंत्रिमंडल के विस्तार का रास्ता साफ हो गया है।

सीपीएन-माओइस्ट सेंटर के करीबी सूत्रों के अनुसार सीएमपी की औपचारिक घोषणा शनिवार को की जाएगी और रविवार या सोमवार को मंत्रिमंडल विस्तार की संभावना है। अभी यह तय नहीं हुआ है कि सीपीएन-यूएमएल का असंतुष्ट माधव नेपाल धड़ा सरकार में शामिल होगा या नहीं। इस धड़े ने प्रधानमंत्री देउबा को समर्थन दिया था।

वर्तमान में देउबा के अलावा मंत्रिमंडल में चार कैबिनेट मंत्री और एक राज्य मंत्री हैं। नेपाल के संविधान के तहत 25 कैबिनेट मंत्री हो सकते हैं। मसौदा सीपीएन-माओइस्ट सेंटर के प्रमुख पुष्प कमल दहल 'प्रचंड', जनता समाजवादी पार्टी (जेएसपी) अध्यक्ष उपेंद्र यादव और राष्ट्रीय जनमोर्चा अध्यक्ष चित्रा बहादुर के.सी. को भी सौंपा गया है। कार्यबल ने कोविड-19 महामारी से निपटने, राष्ट्रीय हितों की रक्षा और सुरक्षा, संघवाद के क्रियान्वयन, संघीय लोकतांत्रिक व्यवस्था को मजबूत करने, प्राकृतिक आपदा प्रभावित लोगों को राहत पैकेज का प्रबंधन, सुशासन सुनिश्चित करने, शांति प्रक्रिया के तार्किक निष्कर्ष, आर्थिक नीति और कार्यक्रम, पारिस्थितिक संतुलन और विदेश नीति से संबंधित मुद्दों को रेखांकित किया है।

Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।

Web Title: The draft of the Common Minimum Program was handed over to the Prime Minister in Nepal, the cabinet will be expanded

विश्व से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे