अदालत के कुछ फैसलों के कारण प्रौद्योगिकी के विकास पर नकारात्मक असर पड़ा : पाकिस्तान के मंत्री

By भाषा | Updated: February 17, 2021 21:17 IST2021-02-17T21:17:41+5:302021-02-17T21:17:41+5:30

The development of technology was negatively impacted by some court rulings: Pakistan minister | अदालत के कुछ फैसलों के कारण प्रौद्योगिकी के विकास पर नकारात्मक असर पड़ा : पाकिस्तान के मंत्री

अदालत के कुछ फैसलों के कारण प्रौद्योगिकी के विकास पर नकारात्मक असर पड़ा : पाकिस्तान के मंत्री

इस्लामाबाद, 17 फरवरी दुनिया में डिजिटल क्षेत्र में तेजी से हो रहे बदलाव का उल्लेख करते हुए पाकिस्तान के एक मंत्री ने बुधवार को कहा कि पूर्व में तकनीकी मामलों पर कुछ अदालतों के फैसलों से देश के प्रौद्योगिकी क्षेत्र के विकास पर नकारात्मक असर पड़ा।

पाकिस्तान के विज्ञान और प्रौद्योगिकी मंत्री फवाद चौधरी रावलपिंडी में फातिमा जिन्ना महिला विश्वविद्यालय में दो दिवसीय अंतरराष्ट्रीय मीडिया सम्मेलन को संबोधित कर रहे थे।

उन्होंने कहा, ‘‘न्यायाधीशों को प्रौद्योगिकी मामलों से जुड़े मामलों की सुनवाई में दखल से बचना चाहिए क्योंकि पूर्व के कुछ फैसलों के कारण डिजिटल और प्रौद्योगिकी कंपनियों के साथ पाकिस्तान के संबंधों पर असर पड़ा।’’

उन्होंने पाकिस्तान दूरसंचार प्राधिकरण (पीटीए) के पिछले साल चीनी वीडियो शेयरिंग एप टिकटॉक पर पाबंदी लगाने की आलोचना की।

अनैतिक विषयवस्तु को लेकर कई शिकायतें मिलने के बाद पिछले साल अक्टूबर में एप पर पीटीए ने रोक लगा दी थी। कंपनी द्वारा अनैतिक विषयवस्तु को हटाने का आश्वासन दिए जाने के बाद पाबंदी हटायी गयी।

चौधरी ने कहा कि न्यायाधीशों के साथ अपनी बैठक में उन्होंने कहा था कि प्रौद्योगिकी और डिजिटल क्षेत्र की कंपनियों के लिए डर का माहौल बनाना ठीक नहीं होगा।

उन्होंने कहा कि डिजिटल क्षेत्र में तेजी से बदलाव हो रहा है और सरकार को अगले 10-15 वर्ष में होने वाले परिवर्तन को ध्यान में रखकर कोई फैसला करना चाहिए।

Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।

Web Title: The development of technology was negatively impacted by some court rulings: Pakistan minister

विश्व से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे