थाईलैंड ने म्यांमा से भागकर आए लोगों को वापस भेजने की बात से इनकार किया
By भाषा | Updated: March 30, 2021 16:34 IST2021-03-30T16:34:10+5:302021-03-30T16:34:10+5:30

थाईलैंड ने म्यांमा से भागकर आए लोगों को वापस भेजने की बात से इनकार किया
माए सैम लीप (थाईलैंड), 30 मार्च (एपी) थाईलैंड के प्रधानमंत्री ने मंगलवार को इस बात से इनकार कर दिया कि देश के सुरक्षा बलों ने म्यांमा में हवाई हमलों से बचकर आए गांववासियों को वापस भेज दिया है। उन्होंने कहा कि उनकी सरकार संघर्ष से बचकर आए किसी भी व्यक्ति को शरण देने के लिये तैयार है।
एक दिन पहले मानवाधिकार समूहों ने कहा था कि थाईलैंड की सेना ने म्यांमा की सेना के सिलसिलेवार हवाई हमलों से बचकर आए हजारों लोगों को वापस भेजना शुरू कर दिया है।
प्रधानमंत्री प्रयुत चान-ओचा ने पत्रकारों से कहा, ''अभी शरणार्थियों का आना शुरू नहीं हुआ है। हम थाइलैंड आ रहे लोगों से पूछ रहे हैं कि क्या उन्हें अपने देश में कोई परेशानी है। अगर वे न कहते हैं तो हम उन्हें वापस उनके देश लौटने की सलाह देते हैं। हम किसी तरह का बल प्रयोग नहीं कर रहे।
Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।