अफगानिस्तान पर तालिबान के कब्जे के बाद 51 प्रतिशत आतंकी हमलें बढ़े है: थिंक टैंक रिपोर्ट का चौकाने वाला दावा

By भाषा | Published: October 20, 2022 04:54 PM2022-10-20T16:54:51+5:302022-10-20T17:07:00+5:30

आपको बता दें कि पीआईपीएस की रिपोर्ट के मुताबिक, 15 अगस्त 2021 से 14 अगस्त 2022 के बीच पाकिस्तान में 250 आतंकवादी हमले हुए जिनमें 433 लोगों की जान गई और 719 लोग घायल हुए है।

Terrorist attacks increased 51 percent after Taliban occupation Afghanistan Shocking claim think-tank report | अफगानिस्तान पर तालिबान के कब्जे के बाद 51 प्रतिशत आतंकी हमलें बढ़े है: थिंक टैंक रिपोर्ट का चौकाने वाला दावा

फोटो सोर्स: ANI फाइल फोटो

Highlightsअफगानिस्तान और तालिबान को लेकर चौकाने वाला खुलासा हुआ है। इस खुलासे में यह दावा किया गया है कि अफगानिस्तान पर तालिबान के कब्जे के बाद पाकिस्तान में आतंकी हमले बढ़े है। इसके कुछ सबूत भी मिले है जिससे इस दावे को साबित किया जा सकता है।

इस्लामाबाद: पिछले साल अगस्त में अफगानिस्तान की सत्ता पर तालिबान के काबिज होने के बाद से पाकिस्तान में आतंकवादी घटनाओं की संख्या में 51 प्रतिशत की वृद्धि हुई है। यह दावा स्थानीय थिंक टैंक की रिपोर्ट में किया गया है। 

आपको बता दें कि इस्लामिक चरमपंथी समूह तालिबान ने पिछले साल बिना किसी प्रतिवाद के अफगानिस्तान की राजधानी काबुल पर तब कब्जा कर लिया था जब अमेरिकी सैनिक वापसी की तैयारी कर रहे थे। यह तालिबान की सांकेतिक जीत थी क्योंकि विश्व महाशक्ति दो दशक के खूनखराबे के बाद भी तालिबान को उभरने से नहीं रोक सकी। 

रिपोर्ट में क्या कहा गया है

पाक इंस्टीट्यूट ऑफ पीस स्टडीज (पीआईपीएस) की ‘अफगानिस्तान की स्थिति और पाकिस्तान की नीतिगत प्रतिक्रिया’ विषय पर जारी रिपोर्ट में कहा गया, ‘‘पाकिस्तान के लिए काबुल में आतंकवादी शासन का खतरा स्पष्ट हो गया है क्योंकि देश ने गत एक साल में आतंकवादी हमलों में अप्रत्याशित तौर पर 51 प्रतिशत की वृद्धि देखी है।’’ 

पिछले 1 साल में पाकिस्तान में 250 आतंकी हमले हुए 

पीआईपीएस की रिपोर्ट के मुताबिक 15 अगस्त 2021 से 14 अगस्त 2022 के बीच पाकिस्तान में 250 आतंकवादी हमले हुए जिनमें 433 लोगों की जान गई और 719 लोग घायल हुए। 

थिंक टैंक ने अपनी रिपोर्ट में कहा कि हाल के महीने में तहरीक-ए-तालिबान पाकिस्तान (टीटीपी) के आंतकवादियों के अफगानिस्तान से वापसी की खबरों से खैबर पख्तूनख्वा के लोगों में भय और घबराहट का माहौल है। 

पाकिस्तान के कुछ इलाके में दिखे है आतंकी

इससे भी अधिक चिंता की बात यह है कि आतंकवादियों की गतिविधियां खैबर पख्तूनख्वा के अहम स्थानों जैसे पेशावर, स्वात, दीर और टैंक में देखने को मिली है जो संकेत देता है कि उसका विस्तार हो रहा है। 

रिपोर्ट में कहा गया है कि हाल में निचले दीर जिले की पुलिस ने स्थानीय लोगों को परामर्श जारी कर मौजूदा परिस्थितियों को देखते हुए अपनी सुरक्षा की व्यवस्था करने को कहा था। पुलिस ने स्थानीय लोगों से बेवजह यात्रा नहीं करने और लाइसेंसी हथियार साथ रखने की सलाह दी थी।
 

Web Title: Terrorist attacks increased 51 percent after Taliban occupation Afghanistan Shocking claim think-tank report

विश्व से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे