अमेरिका-ईरान में तनावः राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप देश को करेंगे संबोधित, ट्वीट कर कहा- ‘सब कुछ ठीक है’

By लोकमत न्यूज़ डेस्क | Published: January 8, 2020 08:45 PM2020-01-08T20:45:49+5:302020-01-08T20:45:49+5:30

यह ईरान द्वारा कल रात में अमेरिकी सेना को निशाना बनाकर किये गए मिसाइल हमले के बाद राष्ट्रपति ट्रंप की पहली प्रतिक्रिया होगी। हालांकि ईरान के मिसाइल हमले के बाद ट्रंप ने एक ट्वीट करके कहा था कि ‘‘सब कुछ ठीक है।’’

Tension in US-Iran: President Donald Trump will address the country, tweeting - "Everything is fine" | अमेरिका-ईरान में तनावः राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप देश को करेंगे संबोधित, ट्वीट कर कहा- ‘सब कुछ ठीक है’

यह जानकारी व्हाइट हाउस ने दी।

Highlightsबुधवार को पूर्वाह्न 11 बजे (भारतीय समयानुसार रात साढ़े नौ बजे) एक संबोधन देंगे।दो ठिकानों पर मिसाइल हमले में कोई अमेरिकी हताहत नहीं हुआ है जहां अमेरिकी सैनिक हैं।

अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंपईरान के साथ संघर्ष के मुद्दे पर बुधवार को पूर्वाह्न 11 बजे (भारतीय समयानुसार रात साढ़े नौ बजे) एक संबोधन देंगे। यह जानकारी व्हाइट हाउस ने दी।

यह ईरान द्वारा कल रात में अमेरिकी सेना को निशाना बनाकर किये गए मिसाइल हमले के बाद राष्ट्रपति ट्रंप की पहली प्रतिक्रिया होगी। हालांकि ईरान के मिसाइल हमले के बाद ट्रंप ने एक ट्वीट करके कहा था कि ‘‘सब कुछ ठीक है।’’

उल्लेखनीय है कि ईरान की ओर से यह मिसाइल हमला गत सप्ताह अमेरिका द्वारा ईरान के सबसे महत्वपूर्ण जनरल कासिम सुलेमानी को मारने के जवाब में किया गया था। पेंटागन ने कहा कि प्रारंभिक आकलन से यह संकेत मिला है कि ईरान द्वारा इराक में उन दो ठिकानों पर मिसाइल हमले में कोई अमेरिकी हताहत नहीं हुआ है जहां अमेरिकी सैनिक हैं। 

Web Title: Tension in US-Iran: President Donald Trump will address the country, tweeting - "Everything is fine"

विश्व से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे