Tanzania bus accident: 2 बस में टक्कर, 37 की मौत और 30 घायल
By लोकमत न्यूज़ डेस्क | Updated: June 29, 2025 19:56 IST2025-06-29T19:56:07+5:302025-06-29T19:56:50+5:30
Tanzania bus accident: बसों के बीच यह टक्कर शनिवार शाम को किलिमंजारो क्षेत्र में मोशी-तांगा राजमार्ग के पास सबसाबा इलाके में हुई।

file photo
दार उस सलामः उत्तरी तंजानिया के सुदूर इलाके में दो बसों के टकराने और उनमें आग लगने से 37 लोगों की मौत हो गई। अधिकारियों ने यह जानकारी दी। राष्ट्रपति सामिया सुलुहू हसन ने दुर्घटना पर गहरा दुख व्यक्त किया। इस दुर्घटना में कम से कम 37 लोग मारे गए और 30 अन्य घायल हो गए। बसों के बीच यह टक्कर शनिवार शाम को किलिमंजारो क्षेत्र में मोशी-तांगा राजमार्ग के पास सबसाबा इलाके में हुई। पीड़ितों की पहचान और राष्ट्रीयता का पता नहीं चल सका है।
हसन की ओर से जारी बयान में कहा गया, ‘मैं किलिमंजारो क्षेत्रीय आयुक्त नूरदीन बाबू, शोक संतप्त परिवारों, रिश्तेदारों और दोस्तों के प्रति हार्दिक संवेदना व्यक्त करता हूं। ईश्वर दिवंगत लोगों की आत्मा को शांति प्रदान करें और घायलों को शीघ्र स्वस्थ करें। ईश्वर इस कठिन समय में उनके परिवारों को सांत्वना दें और शक्ति प्रदान करें।’’