नाइजर की राजधानी नियामे में टैंकर ट्रक में धमाका, 58 लोगों की मौत

By लोकमत न्यूज़ डेस्क | Published: May 6, 2019 08:43 PM2019-05-06T20:43:54+5:302019-05-06T20:43:54+5:30

प्रत्यक्षदर्शियों ने बताया कि लोग ट्रक से लीक हो रहे पेट्रोल को जमा करने की कोशिश कर रहे थे तभी धमाका हो गया। नाइजर के राष्ट्रपति मोहम्मदोउ इस्सोफोउ ने राजधानी में अस्पताल में कुछ घायलों का हाल चाल जाना।

TANKER TRUCK EXPLOSION KILLS 55 IN NIGER: MINISTRY | नाइजर की राजधानी नियामे में टैंकर ट्रक में धमाका, 58 लोगों की मौत

प्रत्यक्षदर्शियों ने बताया कि लोग ट्रक से लीक हो रहे पेट्रोल को जमा करने की कोशिश कर रहे थे तभी धमाका हो गया।

Highlightsधमाके से जले हुए ट्रक के टुकड़े, मोटरसाइकिलें और मलबा सड़क पर फैल गए। स्थानीय व्यापारी ने कहा, ‘‘मोटरसाइकिल चालक और लोग ट्रक के आसपास थे जब अचानक उसमें धमाका हो गया। मैंने कम से कम 40 लोगों को मृत देखा।’’

नाइजर की राजधानी नियामे में टैंकर ट्रक में धमाका होने से 58 लोगों की मौत हो गई। ट्रक पलटने के बाद भीड़ उसमें से लीक हो रहा तेल जमा करने लग गई उसी समय उसमें धमाका हो गया। अधिकारियों और प्रत्यक्षदर्शियों ने सोमवार को बताया कि अंतरराष्ट्रीय हवाईअड्डे के समीप आरएन1 मार्ग पर रविवार रात को हुए धमाके से जले हुए ट्रक के टुकड़े, मोटरसाइकिलें और मलबा सड़क पर फैल गए।

आग लगने से आसपास के मकानों को भी नुकसान पहुंचा। प्रेजीडेंसी ने एक बयान में कहा कि धमाके में 58 लोगों की मौत हो गई। एक स्थानीय व्यापारी ने कहा, ‘‘मोटरसाइकिल चालक और लोग ट्रक के आसपास थे जब अचानक उसमें धमाका हो गया। मैंने कम से कम 40 लोगों को मृत देखा।’’

प्रत्यक्षदर्शियों ने बताया कि लोग ट्रक से लीक हो रहे पेट्रोल को जमा करने की कोशिश कर रहे थे तभी धमाका हो गया। नाइजर के राष्ट्रपति मोहम्मदोउ इस्सोफोउ ने राजधानी में अस्पताल में कुछ घायलों का हाल चाल जाना।

Web Title: TANKER TRUCK EXPLOSION KILLS 55 IN NIGER: MINISTRY

विश्व से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे