चीन के साथ बढ़ते तनाव के बीच ताइवान की सेना ने चीनी तट से कुछ दूर अपनी चौकी पर मंडरा रहे ड्रोन को मार गिराया

By भाषा | Published: September 1, 2022 06:13 PM2022-09-01T18:13:28+5:302022-09-01T18:14:53+5:30

चीन और ताइवानः कमान ने बयान में कहा कि ड्रोन को चेतावनी दी गई लेकिन उसकी स्थिति में कोई बदलाव नहीं हुआ, उसके बाद उसे मार गिराया गया।

Taiwan's army shot down drone hovering over its post just off Chinese coast amid rising tensions China | चीन के साथ बढ़ते तनाव के बीच ताइवान की सेना ने चीनी तट से कुछ दूर अपनी चौकी पर मंडरा रहे ड्रोन को मार गिराया

ताइवान का कहना है कि वह उकसाने वाले चीन के किसी भी कदम का जवाब देगा।  (file photo)

Highlightsगिराने के लिए किस हथियार का इस्तेमाल किया गया था।चीनी बंदरगाह शहर शियामेन के तट के पास उसके तीन द्वीपों पर मंडराने वाले ड्रोन को चेतावनी दी थी। ताइवान का कहना है कि वह उकसाने वाले चीन के किसी भी कदम का जवाब देगा। 

ताइपेः चीन के साथ बढ़ते तनाव के बीच ताइवान की सेना ने कहा है कि उसने बृहस्पतिवार को चीनी तट से कुछ दूर अपनी एक चौकी पर मंडरा रहे एक ड्रोन को मार गिराया। किनमैन द्वीप रक्षा कमान ने बताया कि ड्रोन दोपहर में शियू द्वीप के ऊपर प्रतिबंधित वायु क्षेत्र में घुस गया था।

कमान ने एक बयान में कहा कि ड्रोन को चेतावनी दी गई लेकिन उसकी स्थिति में कोई बदलाव नहीं हुआ, उसके बाद उसे मार गिराया गया। बयान में बताया गया है कि ड्रोन "असैनिक उपयोग" वाला था लेकिन यह नहीं बताया गया कि इसे बरामद किया गया या नहीं और इसे गिराने के लिए किस हथियार का इस्तेमाल किया गया था।

एक दिन पहले ही ताइवान ने कहा था कि उसने चीनी बंदरगाह शहर शियामेन के तट के पास उसके तीन द्वीपों पर मंडराने वाले ड्रोन को चेतावनी दी थी। हाल के दिनों में चीन और ताइवान के बीच तनाव में वृद्धि हुई है। चीन, ताइवान को अपना भू-भाग मानता है। वहीं ताइवान का कहना है कि वह उकसाने वाले चीन के किसी भी कदम का जवाब देगा। 

Web Title: Taiwan's army shot down drone hovering over its post just off Chinese coast amid rising tensions China

विश्व से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे

टॅग्स :TaiwanTaiwanचीन