असांजे के खिलाफ बलात्कार के मामले की जांच में स्वीडन देगा नयी ‘जानकारी’

By भाषा | Published: November 18, 2019 10:01 PM2019-11-18T22:01:03+5:302019-11-18T22:01:03+5:30

स्टॉकहोम में विकिलीक्स के सम्मेलन में एक स्वीडिश महिला से मुलाकात के बाद अगस्त 2010 में असांजे के खिलाफ यह आरोप लगा था जिसकी जांच की जा रही है और असांजे हमेशा इस घटना से इंकार करते रहे हैं।

Sweden will give new information on investigation of rape against Assange | असांजे के खिलाफ बलात्कार के मामले की जांच में स्वीडन देगा नयी ‘जानकारी’

असांजे के खिलाफ बलात्कार के मामले की जांच में स्वीडन देगा नयी ‘जानकारी’

 विकिलीक्स के संस्थापक जूलियन असांजे के खिलाफ 2010 में लगे बलात्कार के आरोप की जांच के मामले में स्वीडन के अभियोजन पक्ष ने कहा है कि वह इस हफ्ते अद्यतन एवं ‘नयी जानकारी’ उपलब्ध करायेंगे।

स्टॉकहोम में विकिलीक्स के सम्मेलन में एक स्वीडिश महिला से मुलाकात के बाद अगस्त 2010 में असांजे के खिलाफ यह आरोप लगा था जिसकी जांच की जा रही है और असांजे हमेशा इस घटना से इंकार करते रहे हैं।

अभियोजन पक्ष ने एक बयान जारी कर कहा कि वह मंगलवार को संवाददाता सम्मेलन आयोजित करने की योजना बना रहा है और इस दौरान अभियोजक ‘‘जांच के लिए उठाये गए कदमों’’ के बारे में बतायेंगे और ‘‘नयी जानकारी’’ देंगे । 

Web Title: Sweden will give new information on investigation of rape against Assange

विश्व से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे