जुलियन असांजे के लिए बड़ी राहत, स्वीडन ने रेप के आरोपों की जांच को किया बंद

By विनीत कुमार | Published: November 19, 2019 07:06 PM2019-11-19T19:06:30+5:302019-11-19T19:20:25+5:30

स्टॉकहोम में विकिलीक्स के सम्मेलन में एक स्वीडिश महिला से मुलाकात के बाद अगस्त 2010 में असांजे के खिलाफ यह आरोप लगा था। असांजे हमेशा इस घटना से इंकार करते रहे हैं।

Sweden drops rape investigation against WikiLeaks founder Julian Assange | जुलियन असांजे के लिए बड़ी राहत, स्वीडन ने रेप के आरोपों की जांच को किया बंद

जुलियन असांजे के लिए बड़ी राहत, स्वीडन ने रेप के आरोपों की जांच को बंद किया

Highlightsजुलियन असांजे के खिलाफ रेप के आरोप की जांच को फिलहाल बंद करने का फैसला ब्रिटेन की जेल में बंद हैं जुलियन असांजे, इसी साल किये गये थे गिरफ्तार

विकिलिक्स के संस्थापक जुलियन असांजे के खिलाफ रेप के मामले में जांच को फिलहाल बंद करने का फैसला लिया गया है। स्वीडन के एक अभियोजक ने ये जानकारी दी। असांजे फिलहाल ब्रिटेन की जेल में बंद हैं। इससे पहले सोमवार (18 नवंबर) को ये जानकारी सामने आई थी कि 2010 में लगे बलात्कार के आरोप की जांच के मामले में स्वीडन ‘नयी जानकारी’ उपलब्ध करायेगा।

स्टॉकहोम में विकिलीक्स के सम्मेलन में एक स्वीडिश महिला से मुलाकात के बाद अगस्त 2010 में असांजे के खिलाफ यह आरोप लगा था। असांजे हमेशा इस घटना से इंकार करते रहे हैं।  'द गार्डियन' के अनुसार डिप्टी चीफ अभियोजक इवा मैरी पर्सन ने एक प्रेस कॉन्फ्रेंस में बताया, 'मैं अपने फैसले के बारे में बताना चाहती हूं कि हम इस प्राथमिक जांच को अब रोकना चाहते हैं।' 

जूलियन असांजे को सात साल के बाद लंदन स्थित इक्वाडोर दूतावास से इसी साल अप्रैल में गिरफ्तार कर लिया गया था। दक्षिण अमेरिकी देश ने असांजे को दी गई शरण को वापस ले लिया जिसके बाद उन्हें गिरफ्तार कर लिया गया। 

ऑस्ट्रेलिया में जन्में 47 वर्षीय असांजे लगभगत सात वर्षों से लंदन में स्थित इक्वाडोर दूतावास में रह रहे थे। ब्रिटेन की एक द्वारा 29 जून 2012 को एक वारंट जारी किये जाने के बाद असांजे को गिरफ्तार किया गया। गौरतलब है कि 47 वर्षीय असांजे पर ये भी आरोप है कि उन्होंने अमेरिका से संबंधित गोपनीय दस्तावेजों को सार्वजनिक किया था।

Web Title: Sweden drops rape investigation against WikiLeaks founder Julian Assange

विश्व से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे