कैलिफोर्निया मास शूटिंग करने वाले संदिग्ध ने वैन में की आत्महत्या, सामने नहीं आया हमले का मकसद: पुलिस
By मनाली रस्तोगी | Published: January 23, 2023 07:51 AM2023-01-23T07:51:27+5:302023-01-23T07:54:00+5:30
इस शख्स का नाम हू कैन ट्रान बताया गया है।

(प्रतीकात्मक तस्वीर)
कैलिफोर्निया: लूनर न्यू ईयर के दौरान कैलिफोर्निया के मॉन्टेरी पार्क में बड़े पैमाने पर गोलीबारी के लिए वांछित व्यक्ति की मौत हो गई है, जाहिर तौर पर आत्महत्या से। एएफपी ने पुलिस के हवाले से यह जानकारी दी। लॉस एंजिल्स काउंटी के शेरिफ रॉबर्ट लूना ने कहा कि पुलिस ने एक वांछित वैन का पता लगाया था और जब अधिकारियों ने संपर्क किया, तो उन्होंने वैन के भीतर से एक गोली चलने की आवाज सुनी।
#UPDATE | Suspect in California mass shooting is dead, reports AFP quoting police https://t.co/ZsQPxFcH39
— ANI (@ANI) January 23, 2023
लूना ने कहा, "संदिग्ध ने खुद को ही गोली मार ली और उसे घटनास्थल पर ही मृत घोषित कर दिया गया।" इस शख्स का नाम हू कैन ट्रान बताया गया है। लूना ने कहा, "मैं इस बात की पुष्टि कर सकता हूं कि सामूहिक गोलीबारी की घटना का कोई भी संदिग्ध नहीं है।" उन्होंने ये भी कहा कि हमले का मकसद, जिसमें 10 लोग मारे गए, अभी तक पता नहीं चला है।
अपनी बात को जारी रखते हुए लॉस एंजिल्स काउंटी के शेरिफ रॉबर्ट लूना ने बताया कि जांच अभी भी जारी है। शेरिफ की हत्या के जासूस अतिरिक्त जानकारी इकट्ठा करने और इस अत्यंत दुखद घटना के पीछे के मकसद को निर्धारित करने के लिए चौबीसों घंटे काम कर रहे हैं।