अफगानिस्तान में अमेरिकी सेना के अड्डे के पास आत्मघाती विस्फोट, पांच लोग घायल

By भाषा | Published: December 11, 2019 01:31 PM2019-12-11T13:31:46+5:302019-12-11T13:31:46+5:30

विस्फोट कोरियन अस्पताल के मुख्य द्वार के सामने हुआ, जो लगभग बगराम एयरफील्ड के पास है।’’ उन्होंने कहा कि हमले में घायल पांचों लोगों को अस्पताल में भर्ती कराया गया है

Suicide blast near US army base in Afghanistan, five injured | अफगानिस्तान में अमेरिकी सेना के अड्डे के पास आत्मघाती विस्फोट, पांच लोग घायल

अमेरिका और तालिबान के बीच करीब तीन महीने बाद पिछले सप्ताह शुरू हुई शांति वार्ता के बाद यह हमला हुआ है।

Highlightsकाबुल में अमेरिकी बगराम वायु सेना अड्डे पर हुआ बम विस्फोट हादसे में लगभग पांच लोग घायल

काबुल में अमेरिकी बगराम वायु सेना अड्डे पर हुए बम विस्फोट में कम से कम पांच लोग घायल हो गए। वहीं पास ही एक निर्माणाधीन अस्पताल बुरी तरह क्षतिग्रस्त हो गया। अमेरिका और तालिबान के बीच करीब तीन महीने बाद पिछले सप्ताह शुरू हुई शांति वार्ता के बाद यह हमला हुआ है।

हालांकि, हमले की जिम्मेदारी अभी किसी ने नहीं ली है। परवन प्रांत के गवर्नर की प्रवक्ता वाहिदा शाहकर ने कहा, ‘‘विस्फोट कोरियन अस्पताल के मुख्य द्वार के सामने हुआ, जो लगभग बगराम एयरफील्ड के पास है।’’ उन्होंने कहा कि हमले में घायल पांचों लोगों को अस्पताल में भर्ती कराया गया है।

'नाटो’ के ‘रिजॉल्यूट सपोर्ट मिशन’ ने कहा कि अमेरिका या उसके सहयोगियों में से कोई हताहत नहीं हुआ है और ‘‘बगराम (सैन्य अड्डा) हमले में पूरी तरह सुरक्षित रहा।’’ बयान में कहा कि हमले का तुरन्त जवाब दिया गया। लेकिन निर्माणाधीन चिकित्सा केन्द्र बुरी तरह क्षतिग्रस्त हो गया है।

इस बीच, बगराम जिला गवर्नर अब्दुल शुकूर क्यूदौसी ने हमले मे कम से कम 50 लोगों के घायल होने की बात कही है। उन्होंने कहा कि वह एक ‘‘शक्तिशाली’’ कार बम विस्फोट था।

इसके बाद सशस्त्र हमलावरों के साथ लड़ाई भी हुई। अमेरिका के राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप 28 नवम्बर को ‘थैंक्सगिविंग’ के मौके पर अचानक उत्तरी काबुल के बगराम पहुंचे थे और अफगानिस्तान के राष्ट्रपति अशरफ गनी से मुलाकात भी की थी।

Web Title: Suicide blast near US army base in Afghanistan, five injured

विश्व से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे