सूडानी सेना अपदस्थ प्रधानमंत्री को दोबारा सत्ता में बैठाने के लिए सहमत: अधिकारी

By भाषा | Updated: November 21, 2021 18:12 IST2021-11-21T18:12:45+5:302021-11-21T18:12:45+5:30

Sudanese army agrees to reinstate ousted prime minister: official | सूडानी सेना अपदस्थ प्रधानमंत्री को दोबारा सत्ता में बैठाने के लिए सहमत: अधिकारी

सूडानी सेना अपदस्थ प्रधानमंत्री को दोबारा सत्ता में बैठाने के लिए सहमत: अधिकारी

काहिरा, 21 नवंबर (एपी) सूडान के सैन्य अधिकारियों और नेताओं के बीच प्रधानमंत्री अब्दल्ला हमदोक को पद पर बहाल करने की सहमति बन गई है। पिछले माह देश में सैन्य तख्तापलट हुआ था और हमदोक को अपदस्थ कर सेना ने सत्ता अपने हाथ में ले ली थी।

सेना और सरकारी अधिकारियों ने रविवार को यह जानकारी दी।

अधिकारियों ने कहा कि 25 अक्टूबर को सैन्य तख्तापलट के बाद जिन सरकारी अधिकारियों और नेताओं को गिरफ्तार किया गया था उन्हें भी सेना और राजनीतिक दलों के बीच हुए समझौते के तहत रिहा किया जाएगा।

उन्होंने बताया कि हमदोक एक स्वतंत्र ‘टेक्नोक्रेटिक कैबिनेट’ के मुखिया होंगे। उन्होंने कहा कि इस समझौते को तैयार करने में संयुक्त राष्ट्र, अमेरिका और अन्य ने ‘महत्वपूर्ण भूमिका’ निभाई है।

अधिकारियों ने नाम उजागर न करने की शर्त पर यह जानकारी दी क्योंकि इस समझौते के संबंध में अभी कोई आधिकारिक घोषणा नहीं की गई है।

तख्तापलट के बाद सेना ने सत्ता पर अपनी पकड़ मजबूत करते हुए ‘सॉवरिन काउंसिल’ का गठन किया है और इस काउंसिल के अध्यक्ष तख्तापलट करने वाले जनरल अब्दल फतेह बुरहान हैं।

अधिकारियों ने बताया कि इस काउंसिल की आज शाम के वक्त एक बैठक होगी और उसके बाद ही समझौते के बारे में कोई घोषणा की जाएगी।

Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।

Web Title: Sudanese army agrees to reinstate ousted prime minister: official

विश्व से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे