कोरोना वायरस टीका भेजने के लिये श्रीलंका ने भारत का शुक्रिया अदा किया

By भाषा | Published: January 26, 2021 05:32 PM2021-01-26T17:32:03+5:302021-01-26T17:32:03+5:30

Sri Lanka thanked India for sending Corona virus vaccine | कोरोना वायरस टीका भेजने के लिये श्रीलंका ने भारत का शुक्रिया अदा किया

कोरोना वायरस टीका भेजने के लिये श्रीलंका ने भारत का शुक्रिया अदा किया

कोलंबो, 26 जनवरी श्रीलंका ने कोरोना वायरस टीके की पांच लाख खुराक भेजने के लिये मंगलवार को भारत की सराहना करते हुए कृतज्ञता व्यक्त की।

प्रधानमंत्री महिंदा राजपक्षे ने मंत्रिमंडल को बताया कि कोलंबो में भारतीय उच्चायोग ने सूचित किया है कि भारत 5 लाख कोरोना टीकों की खुराक श्रीलंका भेजेगा जो 28 जनवरी तक द्वीपीय राष्ट्र पहुंच जाएगी।

मंत्रिमंडल के एक नोट में कहा गया, “मंत्रिमंडल ने इस संदर्भ में श्रीलंका सरकार की तरफ से सराहना और कतृज्ञता व्यक्त करने का फैसला किया है।”

भारत द्वारा 16 जनवरी को अपने यहां देशव्यापी कोविड-19 टीकाकरण अभियान शुरू किया गया था। भारत की तरफ से उपहार स्वरूप कोविड-19 टीका पाने वाला श्रीलंका आठवां देश होगा।

“पड़ोसी प्रथम” की अपनी नीति के तहत क्षेत्र के सात देशों को अनुदान सहायता के तौर पर कोविड-19 का टीका उपलब्ध करा चुका है। ये देश हैं – भूटान, मालदीव, बांग्लादेश, नेपाल, म्यामां और सेशल्स, अफगानिस्तान और मॉरीशस।

Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।

Web Title: Sri Lanka thanked India for sending Corona virus vaccine

विश्व से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे