श्रीलंका: शिक्षक संघ के नेताओं को हिरासत में लिये जाने के खिलाफ शिक्षकों की हड़ताल

By भाषा | Updated: July 12, 2021 16:59 IST2021-07-12T16:59:50+5:302021-07-12T16:59:50+5:30

Sri Lanka: Teachers' strike against the detention of teachers' union leaders | श्रीलंका: शिक्षक संघ के नेताओं को हिरासत में लिये जाने के खिलाफ शिक्षकों की हड़ताल

श्रीलंका: शिक्षक संघ के नेताओं को हिरासत में लिये जाने के खिलाफ शिक्षकों की हड़ताल

कोलंबो, 12 जुलाई (एपी) श्रीलंका में सरकार संचालित स्कूलों के शिक्षकों ने महामारी कानून के तहत शिक्षक संघ (यूनियन) नेताओं और अन्य को पृथक-वास केंद्रों में हिरासत में लिए जाने के खिलाफ सोमवार को ऑनलाइन शिक्षण बंद कर दिया।

कोरोना वायरस महामारी के चलते श्रीलंका में स्कूल बंद हैं और ऑनलाइन शिक्षण जारी है।

ग्यारह शिक्षा संघों ने एक बयान में कहा कि उनके तीन नेताओं और कई अन्य को पृथक-वास केंद्रों में हिरासत में ले लिया गया है।

सिलोन टीचर्स यूनियन के प्रियांत फर्नांडो ने कहा कि 2,42,000 शिक्षक और 16,000 स्कूली प्रधानाध्यपक सोमवार की हड़ताल में शामिल हुए।

उन्होंने बताया कि यूनियन के नेताओं ने एक प्रस्तावित कानून के खिलाफ प्रदर्शन किया था। उनका दावा है कि यह कानून विश्वविद्यालयों के निजीकरण और सैन्यकरण की दिशा में एक कदम है। साथ ही, पिछले 23 साल से अनसुलझे वेतन विवाद भी उनके मुद्दों में शामिल हैं।

Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।

Web Title: Sri Lanka: Teachers' strike against the detention of teachers' union leaders

विश्व से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे