श्रीलंका ने वायरस के भारतीय स्वरूप के सामुदायिक प्रसार की आशंका से इंकार किया

By भाषा | Published: May 11, 2021 05:38 PM2021-05-11T17:38:28+5:302021-05-11T17:38:28+5:30

Sri Lanka ruled out community spread of Indian version of the virus | श्रीलंका ने वायरस के भारतीय स्वरूप के सामुदायिक प्रसार की आशंका से इंकार किया

श्रीलंका ने वायरस के भारतीय स्वरूप के सामुदायिक प्रसार की आशंका से इंकार किया

कोलंबो, 11 मई श्रीलंका ने मंगलवार को कहा कि पिछले सप्ताह कोविड-19 के भारतीय स्वरूप (.बी.1.617) का एक मामला सामने आने के बावजूद उसे इसके सामुदायिक प्रसार की आशंका दिखाई नहीं पड़ती।

सरकार के प्रवक्ता उदय गम्मनपिला ने कहा कि वायरस के भारतीय स्वरूप के सामुदायिक प्रसार की कोई आशंका नहीं है क्योंकि इस स्वरूप की चपेट में पाया गया व्यक्ति एक पृथक-वास केंद्र में था।

उन्होंने कहा कि गत शनिवार को इस व्यक्ति में वायरस के भारतीय स्वरूप की पुष्टि हुई थी जोकि हाल ही में भारत से लौटा था।

इस बीच, स्वास्थ्य विशेषज्ञों का दावा है कि श्रीलंका में संक्रमण के बढ़ते मामलों के लिए वायरस का ब्रिटिश स्वरूप जिम्मेदार है।

वायरस के प्रसार की कड़ी को रोकने के लिए सरकार ने सोमवार रात को प्रांतों के बीच यात्रा करने पर भी रोक लगाने की घोषणा की।

श्रीलंका में रविवार तक कोरोना वायरस संक्रमण के कुल 12,6000 मामले सामने आ चुके थे जबकि अब तक 827 लोग इस घातक वायरस के कारण जान गंवा चुके हैं।

Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।

Web Title: Sri Lanka ruled out community spread of Indian version of the virus

विश्व से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे