श्रीलंका को चीन से साइनोफार्म टीके की छह लाख खुराक भेंट स्वरूप मिली

By भाषा | Updated: March 31, 2021 17:32 IST2021-03-31T17:32:52+5:302021-03-31T17:32:52+5:30

Sri Lanka receives six lakh dose of Sinoform vaccine from China | श्रीलंका को चीन से साइनोफार्म टीके की छह लाख खुराक भेंट स्वरूप मिली

श्रीलंका को चीन से साइनोफार्म टीके की छह लाख खुराक भेंट स्वरूप मिली

कोलंबो, 31 मार्च (एपी) श्रीलंका को चीन से बुधवार को कोविड-19 के विरूद्ध साइनोफार्म टीके की छह लाख खुराक भेंट स्वरूप मिलीं।

श्रीलंका के अधिकारियों ने बताया कि भेजी गयी खुराक पहले श्रीलंका में रह रहे चीनी नागरिकों के पास जाएंगी । श्रीलंका में चीन के हजारों लोग काम कर रहे हैं।

श्रीलंका के राष्ट्रपति गोटबाया राजपक्षे ने बुधवार को हवाई अड्डे पर इन खुराकों के पहुंचने के बाद चीनी राजदूत शी झेनहोंग से टीके की खुराकें प्राप्त की।

श्रीलंका के अधिकारियों ने बताया कि श्रीलंकाई नागरिकों को केवल तभी यह टीका लगाया जाएगा जब उनके देश को विश्व स्वास्थ्य संगठन से इस टीके को लेकर अनापत्ति मिल जाएगी।

साइनोफार्म श्रीलंका में मंजूरी प्राप्त करने वाला तीसरा टीका है । श्रीलंका ऐसा दूसरा देश है जिसने कोविड-19 के विरूद्ध अपनी लड़ाई में इस टीके को प्राप्त किया है।

वैसे श्रीलंका ने 9,03,000 लोगों को टीका लगाने के लिए अबतक ऑक्सफोर्ड एस्ट्राजेनेका का ही इस्तेमाल किया है। सरकार ने रूसी विकसित स्पुतनिक टीके की 70 लाख खुराक खरीदने का भी इंतजाम किया है।

Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।

Web Title: Sri Lanka receives six lakh dose of Sinoform vaccine from China

विश्व से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे