श्रीलंका का भारत की ‘पड़ोसी पहले’ और ‘सागर’ नीतियों में अहम स्थान है: जयशंकर

By भाषा | Updated: January 7, 2021 00:43 IST2021-01-07T00:43:56+5:302021-01-07T00:43:56+5:30

Sri Lanka holds an important place in India's 'Neighbors First' and 'Sea' policies: Jaishankar | श्रीलंका का भारत की ‘पड़ोसी पहले’ और ‘सागर’ नीतियों में अहम स्थान है: जयशंकर

श्रीलंका का भारत की ‘पड़ोसी पहले’ और ‘सागर’ नीतियों में अहम स्थान है: जयशंकर

कोलंबो, छह जनवरी विदेश मंत्री एस जयशंकर ने बुधवार को कहा कि श्रीलंका का भारत की ‘पड़ोसी पहले ’ और ‘सागर’ नीतियों में अहम स्थान है।

उन्होंने श्रीलंका के शीर्ष नेतृत्व के साथ मुलाकात की और कई प्रमुख क्षेत्रों में निकट सहयोग को और मजबूत बनाने पर चर्चा की।

जयशंकर ने सितंबर में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के साथ डिजिटल शिखर सम्मेलन के बाद संबंधों में हुई प्रगति को आगे बढ़ाते हुए श्रीलंका के प्रधानमंत्री महिंदा राजपक्षे से बातचीत की और कई क्षेत्रों में निकट सहयोग को और मजबूत करने पर चर्चा की।

उन्होंने ट्वीट किया ‘‘हमारी पड़ोसी पहले और सागर (क्षेत्र में सभी की सुरक्षा और विकास) नीतियों में श्रीलंका का एक प्रमुख स्थान है।’’

जयशंकर ने इससे पहले राष्ट्रपति गोटबाया राजपक्षे से मुलाकात की।

विदेश मंत्री ने कहा कि उन्होंने प्रधानमंत्री मोदी की ओर से उन्हें हार्दिक बधाई दी और कोविड-19 के बाद स्वास्थ्य और आर्थिक सुधार के लिए सहयोग पर चर्चा की।

उन्होंने ट्वीट किया, ‘‘भारत श्रीलंका के विकास में एक विश्वसनीय भागीदार है।

Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।

Web Title: Sri Lanka holds an important place in India's 'Neighbors First' and 'Sea' policies: Jaishankar

विश्व से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे