Srettha Thavisin removed: थाईलैंड में भी परिवारवाद!, कोर्ट ने थाविसिन को हटाया, बेटी शिनवात्रा को प्रधानमंत्री नामित किया, जानें

By लोकमत न्यूज़ डेस्क | Published: August 15, 2024 05:17 PM2024-08-15T17:17:46+5:302024-08-15T17:18:45+5:30

Srettha Thavisin removed: थाईलैंड की एक अदालत ने नैतिक मूल्यों का पालन नहीं करने के आरोप में बुधवार को प्रधानमंत्री श्रेथा थाविसिन को पद से हटा दिया था।

Srettha Thavisin removed Thailand former Prime Minister daughter Paetongtarn Shinawatra nominate party leader | Srettha Thavisin removed: थाईलैंड में भी परिवारवाद!, कोर्ट ने थाविसिन को हटाया, बेटी शिनवात्रा को प्रधानमंत्री नामित किया, जानें

file photo

Highlightsपेटोंगटार्न शिनवात्रा पूर्व प्रधानमंत्री थाकसिन शिनवात्रा की सबसे छोटी बेटी हैं। थाकसिन की लोकप्रियता को देखते हुए पेटोंगटार्न का समर्थन किया जा रहा है।परिवार की तीसरी सदस्य होंगी जो प्रधानमंत्री पद पर नियुक्त होंगी।

Srettha Thavisin removed: थाईलैंड की लोकप्रिय पार्टी फेउ थाई ने बृहस्पतिवार को कहा कि वह देश के प्रधानमंत्री पद के लिए अपनी नेता पेटोंगटार्न शिनवात्रा को नामित करेगी। इससे पहले थाईलैंड की एक अदालत ने नैतिक मूल्यों का पालन नहीं करने के आरोप में बुधवार को प्रधानमंत्री श्रेथा थाविसिन को पद से हटा दिया था। पेटोंगटार्न पूर्व प्रधानमंत्री थाकसिन शिनवात्रा की सबसे छोटी बेटी हैं। थाकसिन को फेउ थाई को मजबूती प्रदान करने वाला माना जाता है। वह पहले थाई नेता थे, जिन्होंने समग्र बहुमत हासिल किया था।

थाकसिन की लोकप्रियता को देखते हुए पेटोंगटार्न का समर्थन किया जा रहा है। यदि पेटोंगटार्न को संसद में शुक्रवार को होने वाले मतदान में अनुमोदित किया जाता है, तो वह थाईलैंड की दूसरी महिला प्रधानमंत्री होंगी। इसके साथ ही वह अपने परिवार की तीसरी सदस्य होंगी जो प्रधानमंत्री पद पर नियुक्त होंगी।

Web Title: Srettha Thavisin removed Thailand former Prime Minister daughter Paetongtarn Shinawatra nominate party leader

विश्व से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे